home page

बीसीसीआई भारत-पाकिस्तान मैच के 14 हजार टिकट और रिलीज करेगा, रविवार दोपहर 12:00 बजे से बिक्री

फैंस ये टिकट ऐसे खरीद सकते हैं 
 | 
फैंस ये टिकट ऐसे खरीद सकते हैं 

mahendra india news, new delhi अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को होने वाले भारत व पाकिस्तान के बीच मुकाबले के लिए और टिकट रिलीज किए जाएंगे। बीसीसीआई वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच के 14 हजार टिकट और रिलीज कर रहा है। यह टिकट फैंस आज यानि रविवार को दोपहर 12 बजे से वर्ल्ड कप की ऑफिशियल टिकट वेबसाइट से खरीद सकते हैं। फैंस भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट रविवार दोपहर 12 बजे क्रिकेट वर्ल्ड कप की वेबसाइट- https://tickets.cricketworldcup.com. से खरीद सकते हैं।

इसलिए लिया गयाा फैसला 
बीसीसीआई बोर्ड ने बताया कि तीसरी बार टिकट रिलीज करने का फैसला फैंस की नाराजगी के बाद लिया गया है। भारतीय बोर्ड ने वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले अगस्त के अंत में वर्ल्ड कप के 4 लाख टिकट रिलीज किए थे, जो कुछ ही मिनट में बिक गए थे। इसके बाद इंटरनेट मीडिया पर बोर्ड की आलोचना की जाने लगी। 

10 मिनट में बिक गए थे टिकट
आपको बता देें कि भारत के वर्ल्ड कप मैचों के टिकट 6 अलग-अलग फेज में बिके थे। जैसे टिकट बिक्री शुरू होने के कुछ मिनटों में सभी टिकट समाप्त हो गए। इसके बाद 3 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकट बिके थे। पहले तो टिकट बिक्री वेबसाइट का होम स्क्रीन रिफ्रेश होता रहा। इसके बाद फिर सभी टिकट सोल्ड आउट होने की जानकारीे दी गई। ऐसे में कई फैंस को टिकट खरीदने का मौका तक नहीं मिल पाया था। 

WhatsApp Group Join Now

कम दर्शक पहुंचे ओपनिंग मैच में 
आपको बता दें कि विश्व कप का ओपनिंग मैच अहमदाबाद में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुआ। इस मुकाबले में करीब 47 हजार दर्शक पहुंचे। लेकिन दर्शक क्षमता 1.32 लाख होने पर स्टेडियम खाली नजर आया। अधिकांश सीटें खाली होने के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने छात्रों के लिए निशुल्क एंट्री देने की मांग की थी।