home page

क्रिकेट T 20 : पाकिस्तान पर जीत हासिल करने के बाद आज वेस्टइंडीज से खेलेगी भारतीय महिला टीम

आज शाम 6:30 बजे होगा भारत व वेस्टेइंडीज के बीच मुकाबला 
 | 
mahendra news

mahendra india news, sirsa 

महिला T 20 क्रिकेट विश्व कप में भारत व  west indies के बीच आज मुकाबला होगा। पाकिस्तान से पहला मुकाबला जीतने वाली भारतीय महिला टीम के हौंसले बुलंद हैं। इससे टीम को काफी फायदा मिलेगा। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से केप टाउन के मैदान पर खेला जाएगा। 

west indies से मैच जीतकर टॉप-2 की रेस में आगे हो जाएगी
भारतीय टॉप आर्डर ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया है। मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाजों ने भी दवाब में अच्छी बल्लेबाजी की। महिला T-20 विश्व कप के ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। भारतीय टीम वेस्टेइंडीज से मैच जीत लेती है, तो टॉप-2 की रेस में आगे हो जाएगी। 

सात साल से नहीं हारी 
भारतीय टीम पिछले सालों से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बात करें तो वेस्टेइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का रिकार्ड बहुत ही बेहतरीन है। टीम वेस्टेइंडीज के खिलाफ पिछले 7 साल से नहीं हारी है। हाल ही में ट्राई सीरीज में भी भारत ने west indies  को दो बार शिकस्त दी थी। 

WhatsApp Group Join Now


भारतीय टीम को west indies के खिलाफ आखिरी हार 2016 में विजयवाड़ा में मिली थी। मजबूत पक्ष टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर ही उसका सबसे मजबूत पक्ष है। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में भारतीय टॉप ऑर्डर ने अच्छा प्रदर्शन किया है।