home page

आईपीएल में आज दिल्‍ली कैपिटल्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स आमने सामने, जानिए पिच पर बल्‍लेबाज या गेंदबाजों का होगा बोलबाला

 | 
  आईपीएल में आज दिल्‍ली कैपिटल्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स आमने सामने, जानिए पिच पर बल्‍लेबाज या गेंदबाजों का होगा बोलबाला
mahendra india news, new delhi

आईपीएल में एक से बढ़कर एक मुकाबले हो रहे हैं। क्रिकेट प्रेमी आईपीएम का इस गर्मी के अंदर आनंद ले रहे है। आईपीएल 2025 के 32वें मुकाबले में आज बुधवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम आमने सामने होगी।  मैच दिल्‍ली के घरेलू मैदान अरुण जेटली स्‍टेडियम में होगा। इस मैदान पर रविवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स और मुंबई इंडियंस का मैच हुआ। तब बाजी मुंबई ने मारी थी। 


आज दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है। इसी के साथ ही यह बल्‍लेबाजों और गेंदबाजों में से किसे सहायता करेगी। वैसे देखे तो स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है। तेज आउटफील्ड और छोटी बाउंड्री के कारण बल्लेबाजों को तूफानी पारी खेलने में सहायता मिलती है। दिल्‍ली की पिच से गेंदबाजों को ज्‍यादा सहायता नहीं मिलने वाली है। ऐसे में फास्‍ट बॉलर्स को अगर विकेट चटकाना है तो कड़ी मेहनत करनी होगी। स्पिन गेंदबाजों को इस पिच से सहायता मिलने के आसार हैं।

ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
वैसे दिल्‍ली के मौसम की बात करें तो प्‍लेयर्स को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज 16 अप्रैल को दिल्ली में अच्छी-खासी गर्मी होगी। दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा। तब गर्मी से हल्‍की निजात मिल सकती है।

 

WhatsApp Group Join Now