home page

लाख कोशिशों के बावजूद अंदर नहीं हो रहा पेट? प्रतिदिन खाना शुरू करें ये 4 चीजें

 | 
लाख कोशिशों के बावजूद अंदर नहीं हो रहा पेट? प्रतिदिन खाना शुरू करें ये 4 चीजें
mahendra india news, new delhi

भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग पहले अपनी सेहत पर ध्यान नहीं देते हैं। इससे लोग मोटापा के भी ज्यादा लोग शिकार हो रहे हैं। पेट और कमर की चर्बी तेजी से बढ़ने लगती है। मोटापा कम करने के लिए सिर्फ जिम जाना या थोड़ी बहुत फिजिकल एक्टिविटीज करना काफी नहीं है, अगर आप अपनी डाइट पर कंट्रोल नहीं करेंगे और हेल्दी चीजों का सेवन नहीं करेंगे तो कई तरह की कोशिश बेकार हो जाएगी। जानिए डाइटीशियन पूजा बांसल से जानते हैं कि आपको वजन कम करने के लिए क्या-क्या खाना चाहिए। 


डाइटीशियन पूजा बांसल ने बताया कि मूली एक ऐसा पौधा है जो आमतौर सर्दियों के मौसम में उगाया जाता है. इस सीजन में इंसान की बॉडी एक्टिविटी घट जाती है जिससे वजन बढ़ने का खतरा पैदा हो जाती है, इसलिए हमें मूली खाने की जरूर पड़ती है. ये एक लो कैलोरी डाइट है, जो चर्बी नहीं बढ़ाती

इसी के साथ ही शकरकंद भूमि में उगाया जाने वाला एक बेहतरीन फूड है इससे प्रतिदिन खाने से पेट भरा रहता है जिससे काफी देर तक भूख नहीं लगती और आप अधिक भोजन करने से बच जाते हैं, इसके अलावा शकरकंद में फाइबर की मात्रा भी वेट लूज करने में मदद करती है.

इसी के साथ ही नींबू, नारंगी और टैंगेरिंस (ञ्जड्डठ्ठद्दद्गह्म्द्बठ्ठद्गह्य) को आमतौर पर विटामिन सी हासिल करने के लिए खाया जाता है जिससे बॉडी की इम्यूनिटी बूस्ट हो सके, लेकिन ये वजन घटाने में भी अहम रोल अदा कर सकता है, इसलिए इनका नियमित तौर से सेवन करें.

WhatsApp Group Join Now


नोट: ये खबर केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की सहायता ली है, अपनी सेहत के लिए कुछ भी अपनाने से पहले चिकित्सक की सलाह जरूर लें।