home page

आईपीएल में इन टीमों की आईपीएल प्लेऑफ में एंट्री हुई कठिन? 5 फ्रेंचाइजियों के अंक एक समान

 | 
Did it become difficult for these teams to enter IPL playoffs? 5 franchises have the same points
mahendra india news, new delhi

आईपीएल 2025 में एक से बढ़कर एक मुकाबले हो रहे है। आईपीएल के जैसे-जैसे मुकाबले आगे बढ़ रहे है। मुकाबले और भी रोमांचक हो होते जा रहे हैं। आपको बता दें कि अभी तक सभी टीमें 3 से 5 मैच खेल चुकी हैं और हर मैच के बाद अंक तालिका में भी बदलाव हो रहा है। ऐसे में कुछ टीमें प्लेऑफ की तरफ बढ़ती हुई दिख रही हैं लेकिन कुछ ऐसी भी टीमें हैं जिनका प्लेऑफ में पहुंचना कठिन है।


ैवैसे देखे तो इस बीच यह कहना अभी जल्दबाजी होगा, लेकिन 2 से 3 टीमें ऐसी हैं, जो यहां से अगर एक 2 मैच और हारीं तो फिर उनके लिए टॉप-4 में स्थान बना पाना कठिन हो जाएगा। वैसे देखे तो मुंबई इंडियंस व चेन्नई सुपर किंग्स की हालत इस वक्तबहुत ही खराब है।

5 टीमों के 6 अंक
इस आईपीएल की बात करें प्वाइंट्स की तो, अंक तालिका की बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, आसीबी और पंजाब किंग्स की टीमें टॉप-4 में हैं। ये 4 टीमें से दिल्ली ने अभी तक 3 मैच खेलें हैं और तीनों में ही जीत दर्ज की है। बाकी की 3 टीमों ने 4-4 मुकाबले खेल लिए हैं।

आपको बता दें कि इन 4 के अलावा एलएसजी के भी पास 6 प्वाइंस हैं। यानी इन 5 टीमों में से 2 से 3 टीमें इस समय प्लेऑफ में जाने की प्रबल दावेदार हैं। अगर यह टीमें यहां से लगातार दो तीन मैच नहीं हारीं तो फिर इनके लिए टॉप-4 में स्थान बनाना कोई मुश्किल नहीं होगा।

WhatsApp Group Join Now

इन टीमों पर खतरा
वैसे देखे तो अभी जिन टीमों पर खतरा है। इनमें मुंबई इंडियंस, सीएसके और पिछले सीजन की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आती हैं। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस, ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स और पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें अभी तक पांच मैच खेल चुकी हैं। उन्हें 4 में हार और केवल एक में जीत मिली है।

अभी बात करें इनकी तो इन तीनों टीमों के पास 2 ही अंक हैं। लीग फेज में सभी टीमें 14 मुकाबले खेलती हैं। यानी अब इन टीमों के पास केवल 9 ही मुकाबले बचे हैं। इन 9 में से कम से 7 मुकाबले विजय करने होंगे। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सभी टीमों को कम से कम 16 अंक चाहिए ही होते हैं। वैसे तो टीमें 14 प्वाइंस लेकर भी प्लेऑफ में पहुंची हैं, लेकिन ऐसा काफी कम ही हुआ है।