home page

Bear पीते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना हो जाएगा ये बड़ा नुकसान

 | 
 Bear पीते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना हो जाएगा ये बड़ा नुकसान 
Health News: गर्मी के दिनों में बहुत से लोग बियर का सेवन करते है। लेकिन क्या आपको पता है कि ये ठंडी- ठंडी बियर आपके सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है। जी हां बियर का ज्यादा सेवन आपको बीमार कर सकता है। बियर पीने के फायदों के साथ साथ कई नुकसान भी है। 

बियर पीने के बाद भले ही कुछ देर के लिए ठंडक महसूस हो, लेकिन शरीर में एल्कोहॉल जाने के बाद ये एड्रिनलिन के स्त्राव को बढ़ा देता है। इससे दिल की धड़कन तेज हो जाती है और रक्त वाहिकाएं फैल जाती हैं।

इसके साथ ही एल्कोहॉल किडनी को उत्तेजित करता है और पाचन क्रिया, पेशाब को तेज करता है। जिससे शरीर और भी ज्यादा पानी खो देता है। इसके अलावा, एल्कोहॉल खून में घुलकर खून को गाढ़ा कर सकता है। 

इसलिए बीयर पीने के बाद हाइड्रेटेड रहने के लिए सादा पानी या हल्की चाय ज्यादा पीनी चाहिए। बियर के साथ कई लोगों को फ्राई चिकन जैसी चीजें खाना पसंद होता है। लेकिन यह कॉम्बो गाउट या यहां तक कि कैंसर का कारण भी बन सकता है। वहीं बहुत ठंडी बीयर पीने से पाचन तंत्र का तापमान बहुत तेजी से कम हो जाता है। 

इससे रक्त संचार कम हो जाता है और पाचन क्रिया प्रभावित होती है। इससे दस्त जैसी पाचन संबंधी बीमारियां या कभी-कभी अग्नाशयशोथ भी हो सकता है। बीयर पीने के बाद पानी का शरीर से जल्दी बाहर निकल जाता है, जबकि अल्कोहॉल शरीर में समा जाता है। इससे लीवर, किडनी और दिल पर असर पड़ता है।

WhatsApp Group Join Now