हरियाणा के सिरसा में पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां में शहीद भगतसिंह के जीवन पर आधारित नाटक इंकलाब जिंदाबाद का मंचन किया
हरियाणा कला परिषद, हिसार मंडल के तत्वावधान में हरियाणा में सिरसा स्थित पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, ओढां में आयोजित में 20 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का शनिवार को समापन समारोह हुआ। जिसमें हरियाणा कला परिषद, हिसार मंडल के अतिरिक्त निदेशक रामनिवास शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और उनके साथ डा. महेन्द्र सिंह व हरियाणा कला परिषद, हिसार मंडल, कार्यालय प्रभारी रविन्द्र कुमार मौजूद रहे।
इससे पहले समारोह की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। उसके बाद इस 20 दिवसीय नाटय कार्यशाला में तैयार किये गए शहीद भगतसिंह के जीवन पर आधारित नाटक इंकलाब जिंदाबाद का मंचन किया गया। नाटक के माध्यम से शहीद भगतसिंह के जीवन के संघर्ष और देश के प्रति उनके समपर्ण को दिखाया गया। इस नाटक के माध्यम से मौजूदा सभी स्कूल के विद्यार्थियों को हमारे देश के वीर शहीदों के बारे में बताया गया और देश भक्ति का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि, हरियाणा कला परिषद, हिसार मंडल के अतिरिक्त निदेशक रामनिवास शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस नाटक का शानदार मंचन होना इस बात का प्रमाण है कि इन 20 दिनों में कार्यशाला के मु य प्रशिक्षक कर्ण लढा और उनके सहयोगी प्रशिक्षक आकाशदीप और उदयपाल ने इन बाल कलाकारों पर खूब मेहनत की है और मैं इस बात का भी आश्वासन करता हूं कि प्रतिभागी विद्यार्थियों ने इन 20 दिनों में नाटक के मूल बिंदुओं को अच्छे से समझा और सीखा होगा। हरियाणा कला परिषद का इन कार्यशालाओं को लगाने का मु य उद्देश्य यही है कि भावी पीढ़ी को हमारी संस्कृति हमारी लोक कलाओं से परिचित कर जोड़ा जा सके, ताकि कला संवर्धन में भावी पीढ़ी अपनी भूमिका अदा कर सके।
उसके बाद कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक कर्ण लढा ने हरियाणा कला परिषद के निदेशक नागेन्द्र शर्मा और अतिरिक्त निदेशक राम निवास शर्मा का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस 20 दिनों की कार्यशाला मैं इन बाल कलाकारों में नाट्य विद्या का एक बीज लगा कर जा रहा हूं, जो भविष्य में एक पेड़ के रूप में कला के क्षेत्र में अपनी छाया और फल दोनों जरूर देंगे। इन प्रतिभागी विद्यार्थियों को 20 दिनों में नाटक के माध्यम से सिखाया है कि अपनी असल जिंदगी के किरदार की पहचान कर जिंदगी को कैसे जीयें और अपने लक्ष्य की प्राप्ति करें। अंत में पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, ओढां के प्राचार्य ललित कालड़ा ने हरियाणा कला परिषद के निदेशक नागेन्द्र शर्मा और अतिरिक्त निदेशक राम निवास शर्मा का इस कार्यशाला का आयोजन हमारे विद्यालय में करने पर विशेष आभार प्रकट किया। इस दौरान इस कार्यशाला के संयोजक मुकेश राणा और विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों सहित सभी अध्यापकगण मौजूद रहे।