home page

हरियाणा में फैक्ट्रियों में काम करने वाले श्रमिकों के लिए Good News, पक्का करने पर दिया जाएगा जोर

 | 
हरियाणा में फैक्ट्रियों में काम करने वाले श्रमिकों के लिए Good News, पक्का करने पर दिया जाएगा जोर

Haryana news : Haryana के उद्योग एवं वाणिज्य और श्रम मंत्री मूलचंद शर्मा, जो स्टेट एडवाइजरी कॉन्ट्रेक्ट लेबर Board के अध्यक्ष भी हैं, ने Board की पहली बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि फैक्ट्रियों में Contract श्रमिकों को पक्का करने पर जोर दिया जाना चाहिए। यह न केवल श्रमिकों बल्कि फैक्ट्रियों के हित में भी है, क्योंकि इससे उत्पादकता में निरंतर वृद्धि होती है।

श्रम मंत्री ने कहा कि श्रमिकों का कल्याण हमारी प्राथमिकता है, इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि उन्हें सही माहौल मिल रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री संचालकों के साथ मिलकर Contract श्रमिकों को पक्का करने पर विचार किया जाना चाहिए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो फैक्ट्रियां किसी ठेकेदार के माध्यम से Contract श्रमिकों को काम पर रखते हैं, यदि उनमें से किसी ने Board के तहत अपना पंजीकरण नहीं करवाया है, तो उनका पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें, ताकि फैक्ट्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो सके। 

साथ ही, Contract श्रमिकों पर लागू होने वाले विभिन्न कानूनों अथवा नियमों को भी सूचिबद्ध किया जाए, ताकि उन्हें सभी तरीके से लागू किया जा सके।

बैठक में बताया गया कि कॉन्ट्रेक्ट लेबर एक्ट, 1970 के तहत Contract श्रमिकों के कल्याण के लिए स्टेट एडवाइजरी Contract लेबर Board गठित किया गया है। इसका कार्य श्रमिकों के लिए बनाए गए नियमों, कार्य के लिए उचित माहौल, उनकी सुरक्षा इत्यादि की निगरानी रखने के साथ-साथ उनके कल्याण के लिए कार्य करना है।

WhatsApp Group Join Now

बैठक में श्रम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण, गृह विभाग के विशेष सचिव श्री मनी राम शर्मा सहित स्टेट एडवाइजरी Contract लेबर Board के प्राइवेट सदस्य भी उपस्थित रहे।