home page

हरियाणा के गुरजाप सिंह ने 5वीं बार जीता मिस्टर इंडिया पावरलिफ्टिंग का खिताब

 | 
Haryana's Gurjap Singh wins Mr. India Powerlifting title for the 5th time
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा निवासी गुरजाप ने पांचवी बार मिस्टर इंडिया पावरलिफ्टिंग का खिताब जीता है। दिल्ली में 7 जुलाई को आयोजित मिस्टर इंडिया पावर लिफ्टिंग में सिरसा के होनहार गुरजाप सिंह पुत्र स्व. स. प्रगट सिंह ने रिकॉर्ड कायम करते हुए लगातार 5वीं बार मिस्टर इंडिया का खिताब जीतकर स्वजनों, जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है। 

खिताब जीतने वाले गुरजाप सिंह की मौसी व पूर्व एमसी जसविंद्र पाल पिंकी ने गुरजाप सिंह की कामयाबी पर उसे बधाई देते हुए बताया कि गुरजाप सिंह काफी समय से उनके पास रहकर ही प्रशिक्षण ले रहा है। वह बहुत मेहनती है और पावर लिफ्टिंग के प्रति पूरी तरह से समर्पित है। 


उन्होंने कहा कि भांजे गुरजाप सिंह की कामयाबी पर उन्हें गर्व है और उम्मीद ही नहीं पक्का विश्वास है कि एक दिन वह बहुत आगे जाएगा और अपने अभिभावकों के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन करेगा। गुरजाप सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मौसी व जिम ट्रेनर रवि परोचा को दिया। ट्रेनर रवि परोचा ने गुरजाप सिंह की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि वह अपनी मेहनत से एक दिन बड़ा मुकाम हासिल करेगा। खेल के प्रति गुरजाप का समर्पण ही उसकी सफलता का राज है। हेविएस्ट लिफ्टिंग की ट्रॉफी भी गुरजाप सिंह को मिली है।

WhatsApp Group Join Now