Haryana: हरियाणा में विश्व योग दिवस पर 21 लाख लोग योग कार्यक्रम में लेंगे भाग
mahendra india news, sirsa
इस बार अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस पर हरियाणा का अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा। योग दिवस पर हरियाणा को योग मय करने की तैयारी की जा रही है। योग दिवस पर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 लाख योग कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके लिए सभी प्रकार की तैयारियां की जा रही है। हरियाणा योग आयोग द्वारा शिक्षा विभाग के माध्यम से इस बार 10 लाख विद्यार्थियों को योग दिवस के लिए चुना गया था।
इसी के साथ साथ 25 हजार शिक्षकों को योग करवाने की जिम्मेदारी दी गई है। करीब 200 कालेजों, 40 विश्वविद्यालयों में योग दिवस कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
यह भी होगा
इसी को लेकर योग प्रतियोगिताओं की कड़ी में 19 जून को ब्लाक स्तर पर, 21 जून को जिला स्तर पर तथा 24 जून को पंचकूला में राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है। इसमें विजेताओं को नकद राशि देकर सम्मान किया जाएगा।
उपायुक्तों को भेजी गाइड लाइन
योग दिवस पर न केवल शहरों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, बल्कि गांवों में भी बड़े स्तर पर कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष जयदीप आर्य ने इसी को लेकर बैठक ली। इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों को गाइडलाइन पहले ही भेजी गई है है।