हरियाणा अंडर-19 क्रिकेट का नया धु्रव, कनिष्क चौहान, भारतीय अंडर-19 क्रिकेट कैंप में हुआ चयन

 | 
Haryana Under-19 cricket's new pole, Kanishka Chauhan, selected in Indian Under-19 cricket camp
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ. वेद बैनीवाल ने कहा कि हाल ही में सिरसा के अंडर-19 क्रिकेट के उभरते सितारे कनिष्क चौहान ने अपनी जिस प्रतिभा के बल पर हरियाणा अंडर-19 क्रिकेट में जो विशिष्ट पहचान बनाई है, उससे न केवल वे बल्कि सिरसा का प्रत्येक क्रिकेट प्रेमी पुलकित, हर्षित है। वे शुक्रवार को अपने आवास पर सिरसा के इस नायाब क्रिकेटर को सिरसा अंडर-19 टीम द्वारा प्रदेश के अन्य जिलें की दिग्गज टीमों को पराजित कर विजेता बनने पर प्रसन्नतापूर्वक कनिष्क चौहान व उनके प्रशिक्षक जसकरण सिंह व विजय शेरगिल को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे थे। 


जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ. वेद बेनीवाल ने कहा कि उन्हें बेहद प्रसन्नता है कि इस युवा क्रिकेटर ने अपनी शानदार बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी से सिरसा को अंडर-19 में विजेता बनने में जो भूमिका निभाई, वह अकथ्य है।
बॉक्स
राजकोट में भारतीय टीम के लिए हुआ चयन
डॉ. बेनीवाल ने कहा कि बीसीसीआई द्वारा शीघ्र ही देश के पांच भागों में अंडर-19 आयु वर्ग के खिलाडिय़ों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगा जिसमें सिरसा के इस होनहार ऑलराउंडर खिलाड़ी कनिष्क चौहान का चयन राजकोट में लगने वाले शिविर में हुआ है। कनिष्क चौहान आगामी 1 अप्रेल को इस कैंप को ज्वाइन करेगा। डॉ. बेनीवाल ने कहा कि साधारण किसान परिवार से आने वाले कनिष्क चौहान ने बगैर किसी सिफारिश के महज अपनी प्रतिभा के बल पर हरियाणा और देश का ध्यान खींचा है। उन्होंने आशा प्रकट की कि अपनी प्रतिभा के आधार पर कनिष्क चौहान निकट भविष्य में देश की अंडर-19 का हिस्सा होगा जो सिरसा के साथ-साथ समूचे हरियाणा के लिए गौरव का क्षण होगा।


युजवेंद्र चहल भी है हरियाणा का गौरव
डॉ. वेद बेनीवाल कहते हैं कि कनिष्क चौहान से पूर्व देश के प्रथम पंक्ति के स्पिनर युजवेंद्र चहल भी हरियाणा का गौरव हैं जो उनके व हरियाणा के गुणी प्रशिक्षकों के हाथ से निकला है। डॉ. बेनीवाल के मुताबिक जिस गंभीरता से शिद्दत से कनिष्क चौहान क्रिकेट की ऊंचाईयों को छू रहे हैं, निश्चित ही वे नवीन खिलाडिय़ों के लिए आदर्श हैं। काबिलेजिक्र है कि कनिष्क चौहान इस समय सिरसा की अंडर-19 क्रिकेट टीम का कप्तान है और सिरसा की शाह सतनाम क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण ले रहा है।

 

WhatsApp Group Join Now
News Hub