आईपीएल में हैदराबाद-गुजरात इन 11 खिलाड़ियों को चुन सकते, सनराइजर्स हैदराबाद व गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला आज

 | 
Hyderabad-Gujarat can select these 11 players in IPL, match between Sunrisers Hyderabad and Gujarat Titans today
mahendra india news, new delhi

आईपीएल में आज रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ 19वें मुकाबले में भिड़ेगी। आपको बता दें कि यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। मौजूदा सीजन में अभी गुजरात टाइटंस की टीम अंक तालिका पर 2 जीत व 3 हार के साथ चौथे पायदान पर है, जबकि हैदराबाद की टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे अंतिम पायदान पर है।

आपको बता दें कि हैदराबाद की टीम ने मौजूदा सीजन अभी तक एक ही मैच में विजय हासिल कर सकी है। अब अपने घर के ग्राउंड में हैदराबाद की नजरें प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव के साथ गुजरात को हराने पर होगी। बता दें कि वैसे देखे तो राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को काफी रन बनाते हुए देखा जाता है। यह एक हाई स्कोरिंग वेन्यू है। यहां पर टी 20 अंतरराष्ट्रीय में पहली पारी का औसत स्कोर 230 का रहा है, जबकि आईपीएल के मौजूदा सीजन में यहां अब तक 2 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से एक मैच रन चेज और एक मैच डिफेंड करने वाली टीम ने जीता।


सनराइजर्स हैदराबाद- कप्तान पैट कमिंस अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, हर्षल पटेल, सिमरजीत सिंह, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी।
इम्पैक्ट प्लेयर: ट्रैविस हेड

गुजरात टाइटंस -कप्तान शुभमन गिल, साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, इशांत शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर: शेरफेन रदरफोर्ड

WhatsApp Group Join Now

ये बना सकते है आप टीम 
विकेटकीपर- हेनरिक क्लासेन, ईशान किशन
बल्लेबाज- ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनिकेत वर्मा और साई सुदर्शन
ऑलराउंडर्स- अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी
गेंदबाज- हर्षल पटेल, राशिद खान
कप्तान- जोस बटलर

News Hub