करो या मरो वाले मुकाबले में चेपॉक की पिच फिर बदलेगी अपना मिजाज, करनी होगी संभल कर बल्लेबाजी, चेन्‍नई का सनराइजर्स हैदराबाद से होगा मुकाबला

 | 
In a do or die match, the Chepauk pitch will change its mood again, you will have to bat carefully, Chennai will face Sunrisers Hyderabad
mahendra india news, new delhi

आईपीएल 2025 में पांच बार की चैंपियन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का प्रदर्शन अभी तक बहुत ही शर्मनाक रहा है। इस सीजन 8 में से 2 मुकाबले जीत सकी है। यानि टीम आखिरी पायदान पर है। अब चेन्‍नई का सामना आज सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।

मुकाबला चेन्‍नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में होगा। होम ग्राउंड पर इस सीजन एक मुकाबला जीतने वाली चेन्‍नई को अगर प्‍लेऑफ की दौड़ में बना रहना है तो हर हाल में हैदराबाद को हराना होगा। 


वैसे देखे तो सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल में काफी फीका प्रदर्शन रहा है। पैट कमिंस की कप्‍तानी वाली टीम ने 18वें सीजन में अब तक मुकाबले में से सिर्फ 2 में जीत दर्ज की है। 4 अंकों के साथ टीम प्‍वाइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है। 


चेपॉक की पिच का मिजाज
आपको बता दें कि एमए चिदंबरम स्टेडियम की सतह स्पिनरों के अनुकूल होने की उम्मीद है। हालांकि, हाल के दिनों में सतह में बदलाव आया है और चन्नई के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी इसकी शिकायत की है। फिर भी यह स्पिनरों के लिए थोड़ा अनुकूल रहने की संभावना है। इसके अलावा तेज गेंदबाजों को भी सहायता मिलने की संभावना है। ऐसे में कहा जा सकता है कि पिच संतुलित रह सकती है। जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ेगा बैटर्स को बल्‍लेबाजी करने में परेशानी हो सकती है। चेपॉक में टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य चेज कर सकती है।