कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के आज मुकाबले में बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या फिर गेंदबाज करेंगे उलट फेर, देखे पिच का मिजाज

आईपीएल में एक से बढ़कर एक मुकाबले हो रहे है। आज वीरवार यानि तीन अप्रैल को दो महत्वपूर्ण टीमों के बीच मुकाबला होगा। 15वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा है। पिछले आईपीएल 2025 की दोनों फाइनलिस्ट टीमें हैं। केकेआर के खिलाफ हैदराबाद तमन्ना है कि पिछली हार का बदला ले सके। दोनों टीमों ने मौजूदा सीजन एक-एक मैच जीता है।
आपको बता दें कि केकेआर की टीम ने मौजूदा सीजन में अभी तक 3 मुकाबलों में से 2 में हार का सामना किया है, जबकि हैदराबाद की टीम ने भी 3 मैचों में से एक ही मुकाबला में जीता है। अब दोनों टीमों की जीत हासिल करने पर नजर होगी।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच कैसी रहेगी
आपको बता दें कि कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच पर अच्छा बाउंस मिलता है और गेंद बल्ले पर अच्छे से लगती है, इसकी वजह से इस गाउंड पर बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं। यहां स्पिनर्स को भी काफी सहायता मिलती है।
ऐसे में पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए अच्छी है। औसत स्कोर यहां 180 रन है। इस गाउंड पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 38 मैच जीते, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 56 मैच जीते। यानी टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी चुनना पसंद करती है।
!
ये हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स :
अजिंक्य रहाणे (कप्तान) सुनील नारायण, क्विंटन डिकॉक(विकेटकीपर),अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह,हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती
सनराइजर्स हैदराबाद : पैट कमिंस (कप्तान) ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा,, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल।