india australia cricket test match:इंडिया ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला दिल्ली में आज से
mahendra india news, sirsa इंडिया ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला दिल्ली में शुक्रवार से शुरू हो जाएगा। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से यह मुकाबला जीत लेती है तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए लगभग qualify कर जाएगी। यदि भारत हार जाता है तो उसे फाइनल में जगह बनाने के लिए अगले दोनों मैच जीतने ही होंगे। टेस्ट जीतते ही टीम इंडिया क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में विश्व नंबर-1 टीम बन जाएगी।
इस मैदान पर 36 साल से नहीं हारी
भारतीय टीम इस मैदान पर पिछले 36 साल से नहीं हारी है। इससे लग रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए दिल्ली जीतना मुश्किल है। क्योंकि इस मैदान का रिकॉर्ड उसके पक्ष में नहीं है। इस मैदान पर पिछली बार 1959 में ऑस्टे्रलिया की टीम ने जीत हासिल की थी।
पुजारा बनेंगे सौ टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी
भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के लिए दिल्ली का मुकाबला उनके लिए सबसे खास होगा। इस मैदान पर पुजारा 100वां टेस्ट खेलेंगे। वह 100 टेस्ट खेलने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। इस मैच में पुजारा से काफी उम्मीद की जा रही है।
कप्तान पैट कमिंस ने मिचेल स्टार्क की वापसी के संकेत दिए
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट जीतने को लेकर रणनीति बनाई है। दिल्ली टेस्ट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मिचेल स्टार्क की वापसी के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा, स्टार्क फिट हैं, लेकिन हमने अभी यह नहीं सोचा है कि टीम में स्पिनर और तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड के साथ एक और फास्ट बॉलर को कैसे शामिल करेंगे।
दिल्ली में नागपुर की हार का बदला लेने के लिए तीन स्पिनर मैदान में उतार सकती है। ऑस्ट्रेलिया ने बाएं हाथ के स्पिनर मैट कुहेनमैन को शामिल किया है। इसी के साथ पहले नागपुर टेस्ट में दोनों पारियों मेें प्लाप रहे बल्लेबाल डेविड वार्नर को बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह आफ स्पिन आल राउंडर ट्रेविस हेड को मौका दिया जा सकता है। जो शानदार फार्म में चल रहे हैं। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिर्शल स्टार्क उंगुली की चोट से उबरने के बाद दिल्ली में टीम से जुड़े चुके है।
एक पारी व 132 रन से हराया था पहले टेस्ट में
नागपुर के जामथा स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला भारत ने जीत लिया था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हराया था। भारत की पहली पारी 400 रन पर खत्म हो गई। भारत ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।
भारत की पारी खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के मैदान में उतरे। मगर भारतीय गेंदबाजों ने कमाल कर दिया।
भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 91 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट हासिल किए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 बनाए थे।