home page

india australia match:चौथा क्रिकेट टेस्ट मुकाबला ऑस्ट्रेलिया जीता तो भी ट्राफी रहेगी भारत के पास

भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला अहमदाबाद स्टेडियम में कल से 
 | 
mahendra news

mahendra india news, sirsa अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच वीरवार को खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच दोनों ही देशों के लिए बहुत अहम है। भारत इस वक्त सीरीज में 2-1 से आगे है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिहाज से भारत के लिए अहमदाबाद टेस्ट जीतना बहुत जरूरी हो गया है। यह टेस्ट जीतते ही भारत फाइनल में पहुंच जाएगा और उसे न्यूजीलैंड-श्रीलंका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के नतीजों का इंतजार नहीं करना होगा। भारत व आस्ट्रेलिया के बीच चौथ मुकाबला 9 मार्च से शुरू होगा।  

क्यों रहेगी भारत के पास ट्राफी 
ऑस्ट्रेलिया आखिरी टेस्ट जीत गई तो सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी। ऐसे में ट्रॉफी तो भारत के पास ही रहेगी, क्योंकि भारत ने 2020-21 में पिछली टेस्ट सीरीज जीती थी। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया 20 साल में पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ड्रॉ कराने का कारनामा कर लेगी। पिछली बार 2003 में ऑस्ट्रेलिया में दोनों के बीच सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी।


 पिच को लेकर तीसरे टेस्ट में उठे थे सवाल
इंडिया व  ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में हुआ। यह तीसरा टेस्ट तीसरे दिन ही संपन्न हो गया था। बता दें कि 15 सेशन का खेल 7 सेशन ही चल सका। इस टेस्ट मैच में 31 विकेट गिरे, जिनमें से 26 स्पिनर्स ने लिए। जिसके बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस ने पिच पर सवाल खड़े कर दिए। क्योंकि इस पिच पर स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिली। इस पिच पर बैटर और बॉलर के बीच बराबरी का मुकाबला नहीं हुआ। पहले दिन से बॉल दब रहा था, असमान उछाल भी देखने को मिला। 

WhatsApp Group Join Now

अहमदाबाद में 6 मैच जीती भारत की टीम 
भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला अहमदाबाद में है। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम 2021 में बना था। यहां टीम इंडिया ने अब तक 2 ही टेस्ट खेले। इस स्टेडियम से पहले अहमदाबाद के मोटेरा में सरदार पटेल स्टेडियम था। पुराने स्टेडियम में भारत ने 12 टेस्ट मैच खेले थे। 

इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन राहुल द्रविड़ के नाम है। उन्होंने यहां 7 मैच में 771 रन बनाए हैं। जबकि,अनिल कुंबले ने सबसे ज्यादा (36) विकेट लिए हैं। इस स्टेडियम में भारत ने पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 1983 में खेला था। ओवरऑल टीम इंडिया ने अहमदाबाद में 14 मैच खेले। 6 जीते और 2 में टीम को हार मिली। इस शहर में 6 मैच ड्रॉ भी रहे।