सिरसा में इंकलाब जिंदाबाद नाटक का मंचन, वर्तमान में देशभक्ति व संदेशात्मक नाटकों का होना जरूरी: स. गुरविंद्र सिंह
Inquilab Zindabad drama staged in Sirsa, it is necessary to have patriotic and message oriented dramas in present times: S. Gurvinder Singh

हरियाणा के सिरसा में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत उत्तर क्षेत्र संस्कृति केंद्र पटियाला के तत्वावधान में केएल थिएटर प्रोडक्शंस द्वारा शहीदी दिवस के उपलक्ष में नाटक इंकलाब जिंदाबाद का मंचन नाटक निर्देशक कर्ण लढा के निर्देशन में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट के मु य सेवादारए पद्मश्री भाई गुरविंदर सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में भाई कन्हैया शिक्षा संस्थान की प्राचार्य बलजीत कौर एवं संस्थान के एग्जिक्यूटिव सदस्य सुरेन्द्र गोयल मौजूद रहे। केएल थिएटर प्रोडक्शंस के कलाकारों ने नाटक के माध्यम से देश को आजाद करवाने में शहीद हुए भगत सिंह और उनके साथी राजगुरु, सुखदेव, पंडित चंद्रशेखर आजाद और अन्य क्रांतिकारियों के संघर्ष और बलिदानों को बड़ा ही संजीदा तरीक े से दर्शाया गया।
मुख्य अतिथि भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट के मु य सेवादारए पद्मश्री भाई गुरविंदर सिंह ने अपने वक्तव्य के माध्यम से कहा कि आज के समय में ऐसे देशभक्ति और संदेशात्मक नाटकों होना बहुत जरूरी है। जिससे भावी पीढ़ी को समाजिक सेवा और देशभक्ति का संदेश दिया जा सके। केएल थियेटर प्रोडक्शंस, नाटक निर्देशक कर्ण लढा के निर्देशन में ऐसे संदेशात्मक नाटकों का मंचन हर दिन करता रहता है और समाज को जागरूक करके समाज सेवा में अपना योगदान देते रहते है।
विशिष्ठ अतिथि भाई कन्हैया शिक्षा संस्थान के एग्जिक्यूटिव सदस्य सुरेन्द्र गोयल ने केएल थियेटर प्रोडक्शंस का इस शानदार प्रस्तुति के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि भविष्य में और ऐसे संदेशात्मक और देशभक्ति नाटकों की प्रस्तुति हमारे आश्रम के सभागार के साथ-साथ संस्थान के स्कूल में भी जरूर करें, ताकि स्कूल के विद्यार्थी भी इसका लाभ ले सकें। अंत में केएल थियेटर प्रोडक्शंस के निदेशक कर्ण लढा ने उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला व विभाग निदेशक फुरकान खान और भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट, सिरसा का विशेष आभार प्रकट किया।