आईपीएल 2025: दिल्ली और लखनऊ के बीच आज होगा मुकाबला, इन खिलाड़ियों पर नजर, दिल्‍ली और लखनऊ की संभावित प्‍लेइंग 11

 | 
IPL 2025: Delhi and Lucknow will face each other today, keep an eye on these players, probable playing 11 of Delhi and Lucknow
mahendra india news, new delhi

डॉ. वाई.एस. राजाशेखरा रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापटनम में आज सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम के बीच मुकाबला होगा। आमने-सामने होने वाली दोनों टीमों का लक्ष्य आईपीएल के नए सत्र का आगाज जीत से करना होगा। 

आपको बता दें कि अपने आईपीएल करियर में अभी तक केवल दिल्ली की टीम से खेलने वाले ऋषभ पंत इस बार लखनऊ टीम की कमान हैं। 

सबकी नजर पंत-राहुल पर
आईपीएल में खेल रहे ऋषभ पंत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल थे, लेकिन ऋषभ को एक भी मुकाबला खेलने का अवसर नहीं मिला था। दूसरी तरफ के एल राहुल हैं जो पिछले दो सत्र में लखनऊ की कमान संभालने के बाद खिलाड़ी के रूप में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलेंगे।

आपको बता दें कि दिल्ली की टीम ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल को कप्तान नियुक्त किया है, लेकिन बल्लेबाजी में राहुल की भूमिका अहम होगी। दिल्ली की टीम में दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस भी हैं जो पिछले वर्ष तक आरसीबी की कमान संभाल रहे थे। दिल्ली ने अब उनको उपकप्तान बनाया है।

WhatsApp Group Join Now


दिल्‍ली और लखनऊ की संभावित प्‍लेइंग 11
दिल्‍ली कैपिटल्‍स -  अक्षर पटेल (कप्‍तान) जैक फ्रेजर मैकगर्क, फाफ डु प्‍लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल, ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स,, आशुतोष शर्मा, समीर र‍िजवी, कुलदीप यादव, मिचेल स्‍टार्क व टी नटराजन शामिल है। 

लखनऊ सुपरजायंट्स - ऋषभ पंत (कप्‍तान) युवराज चौधरी, मिचेल मार्श, शाहबाज अहमद, राजवर्धन हंगरगेकर, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्‍दुल समद, रवि बिश्‍नोई व शमार जोसेफ।