आईपीएल 2025: अहमदाबाद की पिच पर आज होगा गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का मंगलवार यानि 25 मार्च को दो महत्वपूर्ण टीमों के बीच मुकाबला है। आज गुजरात टाइटंस व पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला है। बता दें कि 2022 की आईपीएल विजेता टीम गुजरात टाइटंस ने पिछले सीजन में आठवें पायदान पर अपना सफर खत्म किया। गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल को पिछले वर्ष टीम का कप्तान बनाया था। अब पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए टीम की जिम्मेवारी कप्तान श्रेयस अय्यर को दी है। जानें गुजरात और पंजाब के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए अहमदाबाद की पिच कैसी रहेगी?
आपको बता दें कि स्टेडियमकी पिच बल्लेबाजों के मुफीद मानी जाती है। इस गाउंड पर अच्छा बाउंस मिलता है और गेंद बल्ले पर आसानी से आती है। इसी के साथ ही गेंदबाजों को भी यहां पर सहायता मिलती है, जबकि स्पिनर्स को थोड़ी कठनाई का सामना करना पड़ता है।
वैसे देखे तो यहां पर खेले गए टोटल मुकाबले- 36
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते मुकाबले- 15
बाद में बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मुकाबले- 20
बेनतीजा-1