IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को जीत दिलाने में ये चार खिलाड़ी चमके

आईपीएल 2025 के शुरूआती मुकाबले में आरसीबी की टीम ने जीत हासिल की। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत में चार खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा। इसी की बदौलत ओपनिंग मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स को 7 विकेट से पटकनी दी। खास बात को ये भी देखने को मिली कि आरसीबी के धुरंधरों ने न तो उनके बल्लेबाजों को चलने दिया और न ही गेंदबाजों को विकेट लेने दिए
ये हैं आरसीबी की जीत के 4 हीरो
क्रुणाल पांड्या:
आरसीबी को जीतने में हीरो क्रुणाल पंड्या रहे, इन्होंने मुकाबले में कातिलाना गेंदबाजी की और प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीत लिया, क्रुणाल ने 4 ओवर में सिर्फ 29 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, उन्हें आरसीबी ने 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.
फिलिप साल्ट:
इंग्लैंड के खूंखार ओपनर फिलिप साल्ट ने आरसीबी के लिए पहले ही मैच में तहलका मचा दिया। साल्ट ने 175 रन के टारगेट का पीछा करते हुए तूफानी बैटिंग की और आरसीबी को शुरुआती 6 ओवरों में 80 रन तक पहुंचा दिया। साल्ट ने 31 गेंद पर 56 रन बनाए, साल्ट ने नौ चौके और 2 छक्के लगाए.
विराट कोहली:
आरसीबी की तरफ से खेलते हुए साल्ट का साथ विराट कोहली ने बखूबी दिया, उन्होंने एक छोर संभाले रखा और मुकाबले के अंतिम दौर तक डटे रहे। विराट ने 36 गेंद पर नाबाद 59 रन बनाए, विराट ने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. कोहली ने इसी के साथ फील्ड प्लेसमेंट और बॉलिंग चेंज में कप्तान रजत पाटीदार का साथ दिया।
रजत पाटीदार:
आरसीबी की कप्तानी कर रहे रजत ने काफी प्रभावित किया, उन्होंने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनने के साथ-साथ गेंदबाजों का सही साबित कर दिया कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तान बनाकर कोई गलती नहीं की है। रजत ने महंगे साबित होने वाले सुयश शर्मा पर भरोसा किया, और इस कारण आंद्रे रसेल जैसे खूंखार बल्लेबाज का विकेट मिला।