सिरसा में जूडो के ट्रायल 24 को, चयनित खिलाड़ियों को मिलेगी ये राशि
Mar 23, 2025, 14:14 IST
| 
mahendra india news, new delhi
हरियाणा के सिरसा में हरियाणा सरकार की खेल नीति के अनुसार 24 मार्च 2025 को शाम 4 बजे शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम बरनाला रोड सिरसा में वर्ष 2025-26 के लिए जूडो खेल की सरकारी खेल नर्सरी के लिए खिलाड़ियों के ट्रायल लिए जाएंगे।
इस खेल नर्सरी में अर्चना जूडो कोच भीम अवॉर्डी द्वारा कोचिंग दी जाएगी। जूडो खेल ओलंपिक कॉमनवेल्थ एशियन गेम में खेला जाने वाला है, इसमें खिलाड़ियों के लिए अपना करियर बनाने के लिए काफी अवसर है। जूडो कोच अर्चना ने बताया कि इस स्कीम में 8 से 15 वर्ष के चयनित खिलाड़ियों को 2000 प्रतिमाह और 15 से 19 वर्ष के चयनित खिलाड़ियों को 2500 प्रतिमाह राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ट्रायल के लिए आने वाले युवा अपने साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो व बैंक खाते की प्रति अवश्य लेकर आएं।