कामयाबी की सीढ़ी : पढ़ाई में कामयाबी पाने के लिए आजमाएं ये फेंग शुई टिप्स, आप से दूर रहेगी नेगेटिविटी भी
mahendra india news, new delhi
आज के समय में अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। मगर मन में नेगेटिविटी हो तो कड़ी मेहनत भी खराब हो जाती है। इससे कामयाबी की मंजिल पर पहुंचना भी मुश्किल हो जाता है। बच्चे का पढ़ने में मन लगाने और कामयाबी की सीढ़िया पर चढ़ने की कामना हो या फिर घर में सुख समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा की चाहते हो, तो फेंगशुई के इन उपायों को अवश्य ही करें।
रखें बच्चे के कमरे में एजुकेशन टावर
आपको बता दें कि स्कूल से लेकर बड़ी कक्षा तक के विद्यार्थियों की बुद्धि को प्रखर बनाने का प्रयास करते रहे। प्रखर बुद्धि ही विद्यार्थियों को कामयाबी की सीढ़ी पर चढ़ने की क्षमता और शक्ति प्रदान करती है। इसके लिए कुछ उपाय हैं जिन्हें करे, तो विद्यार्थी एकाग्रचित होकर पढ़ने लग जाते हैं। विद्यार्थी के स्टडी रूम में उसकी टेबल पर एक एजुकेशन टावर रखें,
ऐसा करने से विद्यार्थी विद्या की सीढ़ियां चढ़ने लगता है। इसी के साथ ही उसकी इच्छा शक्ति और तर्क शक्ति में वृद्धि होती है तथा अधिक प्रेरणा और अपने साथियों के बीच अव्वल रहने की भावना बनी रहती है।
ये करने मिलेगी सकारात्मक ऊर्जा
आपको बता दें कि आप जिस घर या फ्लैट में रह रहे हैं, वहां पर यदि आपको किन्हीं कारणों से नेगेटिविटी अधिक महसूस होती है इसके कारण आपके बहुत से कार्य प्रभावित होते हैं, हमेशा ऊर्जाहीन महसूस करते हैं तो आपको घर में रत्नों से भरे चमकीले पेड़ के चित्र को लगाए, ध्यान रहे कि रत्नों से लदे इस पेड़ के चित्र को दक्षिण पश्चिम या फिर उत्तर पूर्व की दिशा में रखें,
धन की वृद्धि के लिए टोपाज, पन्ना, मरगज और माणिक्य से लदे पेड़ को उत्तर पूर्व की दिशा में रखे, यदि आप भाग्य में वृद्धि चाहते हैं तो विभिन्न रत्नों से युक्त पेड़ को दक्षिण पश्चिम में लगाए,
ये कछुआ लाए सुख-समृद्धि
आपके आवास में कछुआ रखने से सुख समृद्धि में वृद्धि होती है, इसके लिए तो जीवित कछुआ भी रख सकते हैं और चाहें तो कांच के कछुए को किसी कटोरी में जल भर कर भी रखें। क्योंकि कछुआ तो हमेशा पानी में ही रहता है और कभी-कभी बाहर आता है, कछुआ को हमेशा घर की उत्तर दिशा में रखने से सुख-समृद्धि मिलती है लेकिन कछुए का मुंह पूर्व दिशा की ओर रहना चाहिए।
नोट : आपको बता दें कि ये जो जानकारी दी गई है, ये केवल सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, हम इसकी इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।