गुजरात के साथ लखनऊ की टीम का आज होगा मुकाबला, गिल के सामने ये कड़ी चुनौती, जानिए पिच का मिजाज

 | 
Lucknow team will play against Gujarat today, Gill faces a tough challenge, know the nature of the pitch
mahendra india news, new delhi

आईपीएल 2025 में एक से बढ़कर एक मुकाबले हो रहे हैं। आज वीरवार को पूर्व चैंपियन गुजरात टाइटंस अपने घरेलू ग्राउंड नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स के विरुद्ध उतरेगी। गुजरात टाइटंस ने 12 मुकाबलों में 18 अंक हासिल किए हैं। अभी तक गुजरात की टीम पहले स्थान पर हैं। वहीं आरसीबी और पंजाब किंग्स 17 अंकों के साथ उनके पीछे हैं, इससे शीर्ष-दो स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा अभी भी जीवित है।

वैसे बात करें गुजरात टीम की तो सब कुछ सही दिशा में चल रहा है। उनके शीर्ष क्रम के 3 बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं, जिनमें ऑरेंज कैप धारक (617 रन) बी साई सुदर्शन, (601) रन कप्तान शुभमन गिल  और जोस बटलर 500 रन हैं। 
मध्य क्रम की परीक्षा
वैसे इस शीर्ष क्रम की प्रभुत्वता ने मध्य क्रम को काफी हद तक अनटेस्ट छोड़ दिया है। गुजरात की गेंदबाजी इकाई भी उतनी ही मजबूत रही है। जिसमें प्रसिद्ध कृष्णा इस सीजन के 21 विकेट लिए हैं। मोहम्मद सिराज और बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर ने भी 15-15 विकेट लिए हैं। 

वहीं बात करें लखनऊ सुपरजायंट्स की प्लेऑफ की उम्मीदें सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध हार के बाद खत्म हो चुकी है। पंत के नेतृत्व वाली टीम ने एक असंगत और चोटों से भरे अभियान का सामना किया है। लखनऊ ने रन बनाने के लिए अपने विदेशी खिलाड़ियों मिचेल मार्श, एडेन मार्करैम और निकोलस पूरन पर काफी निर्भरता दिखाई है। वहीं लखनरू की टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान पूरे सीजन से बाहर रहे, जबकि तेज गेंदबाज मयंक यादव, जिनसे सबसे अधिक संभावनाएं थीं, अधिकांश वक्तबाहर रहे और अब वह भी चोट के कारण बाहर हो चुके हैं। आवेश खान और आकाश दीप ने भी फिटनेस के साथ संघर्ष किया, जिससे लखनऊ की गेंदबाजी इकाई कमजोर हो गई।

WhatsApp Group Join Now

ऐसी है अहमदाबाद की पिच 
आज गुजरात व लखनऊ के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर होने जा रहा है। इस पिच की बात करें तो ये बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए एक समान रहती है, लेकिन आमतौर पर यह बल्लेबाजों के लिए अधिक अनुकूल मानी जाती है। इस स्टेडियम में लाल मिट्टी और काली मिट्टी, दोनों तरह की पिचें उपलब्ध हैं, साथ ही दोनों के मिश्रण वाली पिचें भी।
आपको बता दें कि बात करें लाल मिट्टी की पिच तो इस पर अच्छा उछाल रहता है, वहां पर बल्लेबाजों को शॉट्स खेलने में आसानी होती है।