सिरसा के मनोज कुमार ने जीता राज्यस्तरीय वुशु चैंपियनशिप गोल्ड, अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दिखाएगा दमखम
हरियाणा के फरीदाबाद में खेली गई राज्यस्तरीय वुशु चैंपियनशिप में सिरसा शाहपुर बेगू के गीता सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्थित गीता स्कूल स्पोर्ट्स वुशु नर्सरी के खिलाड़ी मनोज कुमार ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। इसके अलावा इसी नर्सरी के रोहित व सूरज ने चतुर्थ स्थान हासिल किया है।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हरफनौला प्रदर्शन की बदौलत मनोज कुमार का राष्ट्रीय टीम में चयन हुआ है। मनोज की दोहरी उपलब्धि पर स्कूल के एमडी डा. जगदीश लाल ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं उन्होंने मनोज के कोच अजय व सुनीता को भी बधाई दी।
एमडी डा.जगदीश लाल ने बताया कि उनकी नर्सरी में वुशु खिलाडिय़ों को बेहतरीन सुविधा दी जा रही है, इसकी बदौलत यहां के खिलाड़ी पदक लाकर संस्थान के साथ-साथ जिला व प्रदेश का नाम चमका रहे है। वहीं पदक विजेता मनोज ने अपनी कामयाबी का श्रेय स्कूल के एमडी व अपने कोच अजय व सुनीता को दिया।