home page

marathon running : मैराथन दौड़ को लेकर युवाओं में दिख रहा है जोश

समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल के जन्मदिन पर 2 मार्च को आयोजित होगी मैराथन दौड़ 
 | 
mahendra news

mahendra india news, sirsa

समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल के जन्मदिन पर दो मार्च को मैराथन दौड़ आयोजित की जाएगी। मैराथन दौड़ को लेकर युवाओं में जोश देखने को मिल रहा है। युवा मैराथन को लेकर रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश व चंडीगढ़ सहित अनेक जगह से युवा मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। 
बता दें कि समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल के जन्मदिन पर सिरसा जिला के गांव नाथूसरी कलां स्थित श्रीराम मंदिर से विशाल दस किलोमीटर मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। मैराथन सुबह 9 बजे से शुरू होगी। 

युवाओं को नशे से दूर रखना मकसद 
मैराथन दौड़ का मकसद युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके। इस को लेकर कप्तान मीनू टीम द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि कप्तान मीनू बैनीवाल द्वारा गांव गांव में युवाओं के लिए जिम शुरू की गई है। इसी के साथ समय समय पर खेलों का सामान खिलाडिय़ों को उपलब्ध करवाया जा रहा है। वहीं समय समय पर गांवों में खेलों का आयोजन करवाने में युवाओं की मदद की जा रही है।मैराथन में भाग लेने वालों को करवाना होगा पंजीकरण 


भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को करवाना होगा पंजीकरण 
मैराथन में दौड़ में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को पंजीकरण करवाना होगा। इसके लिए फोन से भी पंजीकरण करवाया जा सकता है। पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि एक मार्च रखी गई है।

मैराथन में विजेता खिलाडिय़ों को मिलेगा नगद पुरस्कार 
कप्तान मीनू टीम के सदस्य़ों ने बताया कि विजेता खिलाडिय़ों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। मैराथन में प्रथम विजेता को 21 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इसी के साथ द्वितीय विजेता खिलाड़ी को 15 हजार रुपये, तृतीय विजेता को 11 हजार रुपये, चौथे नंबर पर विजेता को 9100 रूपये, पांचवे नंबर पर 8100 रुपये,  छठे नंबर पर विजेतां को 7100 रुपये, सातवें नंबर पर 6100 रुपये, आठवें नंबर पर  5100 रुपये, नौवें नंबर पर 4100 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now

इसी के साथ दसवें नंबर पर 3100 व  11 नंबर पर विजेता खिलाड़ी को 1100 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसी के साथ 50 अव्वल प्रतिभागियों को 1100-1100 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

कप्तान मीनू टीम ने बनाई रणनीति 
समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल टीम ने मैराथन दौड़ को लेकर बैठक कर रणनीति बनाई। सफल आयोजन को लेकर टीम सदस्यों की ड्यूटी लगाई। जिससे बाहर से आने वाले खिलाडिय़ों को किसी प्रकार की कोई दिक्कतें न झेलनी पड़े। टीम द्वारा खिलाडिय़ों के लिए हर प्रकार की व्यवस्था की जा रही है।