home page

marathon running: 10 किलोमीटर की राष्ट्रीय स्तरीय मैराथन दौड़ करनाल के रवि ने 19.2 मिनट में जीती

समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल के जन्म दिन पर आयोजित विशाल मैराथन दौड़ में देशभर के खिलाडिय़ों ने लिया भाग 
 | 
mahendra news

mahendra india news, sirsa समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल के जन्म दिन पर वीरवार को विशाल राष्ट्रीय मैराथन दौड़ का आयोजित की गई। इस 10 किलोमीटर की मैराथन दौड़ में करनाल के रवि बिजाणा ने १९.2 मिनट में जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया है। मैराथन दौड़ को कालांवाली के पूर्व विधायक बलकौर सिंह, जिला पार्षद नंदलाल बैनीवाल, समाजसेवी हनुमंत सहारण ने हरी झंडी को दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ में भाग लेने के लिए अनेक प्रदेशों से करीब तीन हजार खिलाडियों ने भाग लिया। चौपटा थाना प्रभारी रामकुमार ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हुए थे। 


मैराथन में ये बने विजेता
संख्या   खिलाड़ी              स्थान 
1. रवि बिजना, करनाल      प्रथम
2. रोहित दहिया, सोनीपत   द्वितीय 
3. ऋषिपाल, उत्तर प्रदेश     तृतीय 
4. रीनू कुमार, मेरठ उत्तर प्रदेश चौथे
5. दीपा सीशवाल          पांचवें 
6. संदीप सिंह, जींद      छठे 
7. संदीप कुमार, चरखी दादरी  सातवें 
8. राम कुमार पानीपत    आठवें 
9. अश्वनी कुमार, मेरठ उत्तर प्रदेश नौवें 
10. अजय कुमार हिसार   दसवें 
11. मुकेश कुमार पंचकुला 11 वें स्थान पर 

विशेष सम्मान
सियाज पूनिया 21000 रूपये


विजेताओं को मिली राशि 
प्रथम ईनाम 21000
द्वितीय ईनाम 15000
तृतीय पुरस्कार 11000
चौथा ईनाम 9100
पांचवां ईनाम 8100
छठा ईनाम 7100
सातवां ईनाम 6100
आठवां ईनाम 5100
नौवां ईनाम 4100
दसवां ईनाम 3100
ग्यारहवां ईनाम 2100 
50 अन्य अव्वल प्रतिभागियों को 1100-1100 रुपए पुरुषकार देकर सम्मानित किया गया

WhatsApp Group Join Now

अनेक प्रदेशों के खिलाड़ी पहुंचे
मैराथन दौड़ को लेकर युवाओं में जोश देखने को मिल रहा है। युवा मैराथन को लेकर वीरवार को सुबह से खिलाड़ी पहुंचने लगे। हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र व चंडीगढ़ सहित अनेक जगह से युवा मैराथन  में भाग लेने पहुंचे।

खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं मीनू बैनीवाल
मैराथन दौड़ का मकसद युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके। इस को लेकर कप्तान मीनू टीम द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि कप्तान मीनू बैनीवाल द्वारा गांव गांव में युवाओं के लिए जिम शुरू की गई है। इसी के साथ समय समय पर खेलों का सामान खिलाडियों को उपलब्ध करवाया जा रहा है। वहीं समय समय पर गांवों में खेलों का आयोजन करवाने में युवाओं की मदद की जा रही है।

7 साल की सियाज पूनिया दौड़ी मैराथन में
हांसी से 7 साल की सियाज पूनियां भी मैराथन दौड़ में हिस्सा बनने के लिए पहुंची।  सियाज पूनिया का दौड़ते देखकर सभी दंग रह गये। दस किलोमीटर दूरी तय कर जैसे ही सियाज पूनिया शक्करमंदोरी में पहुंची। समाज सेवी मीनू बैनीवाल की टीम ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर कोच प्रकाश सुथार, मंगत कड़वासरा, कुलदीप कासनियां, धर्मपाल सिंह व रजनीश कासनियां व अन्य कोच मौजूद रहे। 


रोनी रमन के देशभक्ती गीतों पर थिरके युवा 
गांव शक्करमंदोरी में मैराथन दौड़ के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें अनेक कलाकार पहुंचे हुए थे। देशभक्ति की कविताओं से प्रसिद्ध हुई रोनी रमन ने भावुक लहजे में देशभक्तिपर कविता सुनाई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गए। देशभक्तिके गीतों ने पूरे माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। मंच के समीप युवा देशभक्ती गीतों पर नचाने पर मजबूर हो गये। mahendraindianews.com

news

गोशाला में किया हवन 
इससे पहले समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल के जन्मदिन पर गांव नाथूसरी कलां के श्री राम मंदिर में हवन किया गया। इसी के साथ गांव नाथूसरी कलां की गोशाला में गाय को गुड खिलाया गया। समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल की टीम ने गोशाला में 21  हजार रुपये की नगद राशि भेंट की।

ये रहे मौजूद 
इस अवसर पर रणजीत बाना, अमीर चंद मेहता, चौपटा ब्लाक समिति के चेयरमैन सुरजभान बूमरा, चौपटा उप चेयरमैन मांगेराम पूनिया खेड़ी, ऐलनाबाद ब्लाक समिति चेयरमैन हेमराज, उपचेयरमैन पवन सिहाग, अमीर चंद मेहता, नाथूसरी कलां के सरपंच जगपाल कासनियंा, शक्करमंदोरी सरपंच श्रीचंद, हंसराज पंडित,रवि लड़ा, महेश बांसल, भंवरलाल, समाजसेवी गुरविंद्र सिंह, जिला पार्षद रामकुमार गोदारा, जिला पार्षद सतगुरू, जिला पार्षद बलकर्ण, सुभाष बैनीवाल तरकांवाली, भरत सिंह गुडिया, राजा कस्वा, बलराम कासनियंा, विनोद बैनीवाल, रणबीर बैनीवाल तरकांवाली, प्रमोद भडिया, अमर सिंह सोनी, राजू  डूडी, बंसी सेठ, राय सिंह तरकांवाली, प्रीतम बैनीवाल, विक्रम यादव, विजय नैन व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।  मंच संचालन कागदान पेक्स के चेयरमैन राजबीर मंडा व पत्रकार सतवीर सहारण ने किया।