चेन्नई सुपर किंग्स व पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला आज, बल्लेबाज या गेंदबाज करेंगे कमाल, ऐसा पिच का मिजाज

आईपीएल में एक से बढ़कर एक मुकाबला हो रहा है। आज मंगलवार के दिन महत्वपूर्ण मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स व पंजाब किंग्स के बीच है। चेन्नई ने आईपीएल सत्र की अपनी सबसे खराब शुरुआत में से एक करते हुए लगातार 3 मैच हारे हैं और वह भी टारगेट का पीछा करते हुए।
आज का मुकाबला मुल्लांपुर के महाराज यादविंदर सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में होना है। पंजाब किंग्स की टीम ने मौजूदा सीजन में 3 मैचों में से 2 मुकाबले में विजय हासिल की है और एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा हैं।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब की टीम अंक तालिका पर चौथे पायदान पर है। दूसरी तरफ सीएसके की टीम ने मौजूदा सीजन में 4 में से एक ही मुकाबला जीता है और लगातार 3 मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा। अब सीएसके और पंजाब मैच से पहले आइए जानते हैं मुल्लांपुर की पिच कैसा खेलेगी?
आपको बता दें कि चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले पंजाब किंग्स और सीएसके के बीच मुकाबले की पिच की बात करें तो उसमें तेज गेंदबाजों को सहायता मिलने की संभावना है।
मुल्लांपुर की पिच पर शुरू के ओवर्स में तेज गेंदबाजों के लिए गति और उछाल दोनों मौजूद होते है, इससे बल्लेबाज रन बनाते हुए नजर आते हैं। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है वैसे ही बल्लेबाजों के लिए रन बनाना थोड़ा सा आसान जरूर हो जाता है। मैदान पर ओस की भी भूमिका काफी अहम रहती है, इसके चलते टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का निर्णय चुनती है।
ये हैं पंजाब और सीएसके की टीम
पंजाब किंग्स-
श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, हरनूर सिंह, प्रवीण दुबे, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई, मुशीर खान, पाइला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एरोन हार्डी, मार्को जानसेन, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, शशांक सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, विजयकुमार वैश्य, यश ठाकुर।
चेन्नई सुपर किंग्स-
कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, शेख रशीद, आंद्रे सिद्दार्थ सी, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, एमएस धोनी, वंश बेदी, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, विजय शंकर, दीपक हुडा, अंशुल कंबोज, रचिन रवींद्र, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रविचंद्रन अश्विन, सैम कुरेन, मथीशा पथिराना, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, नूर अहमद, खलील अहमद।