मुंबई और हैदराबाद की आज होगी आमने सामने, बुमराह के साथ इन पर रहेगी नजर

आईपीएल में एक से बढ़कर एक मुकाबला देखने को मिल रहाा है। आईपीएल में आज वीरवार को अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही मुंबई इंडियंस की टीम हैदराबाद से मुकाबला करने जा रही हैै। वैसे देखे तो मुंबई की टीम बल्लेबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियों में होने वाले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के आक्रामक बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने के लिए स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से अच्छे प्रदर्शन की संभावना करेगी। चोट से उभरने के बाद तीन माह बाद वापसी करने वाले बुमराह अभी तक अपनी वैसी लय हासिल नहीं सके है। जिसके लिए सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज माना जाता है।
तेज गेंदबाज को अब सनराइजर्स के ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों के सामने कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा।
रोहित की फार्म चिंता का विषय
आईपीएल में 5 बार के विजेता मुंबई इंडियंस के लिए अपने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की फार्म भी चिंता का विषयहै। शर्मा अभी तक 5 मैच में 11.20 की औसत से केवल 56 रन बना पाए हैं। मुंबई अभी तक केवल 2 मैच मुकाबले जीत पाया है और वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। उसकी बल्लेबाजी कुछ हद तक सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा पर निर्भर रही है और अगर टीम को अपनी स्थिति में सुधार करना है तो शर्मा को बड़ी पारी खेलनी होगी।
नमन का प्रदर्शन भी काफी महत्वपूर्ण
आज के मुकाबले में वैसे देखे तो मुंबई के लिए नमन धीर का प्रदर्शन भी काफी महत्वपूर्ण होगा, इन्हें डेथ ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी करने की भूमिका सौंपी गई है। मुंबई अगर दिल्ली के खिलाफ विजय हासिल कर पाया तो इसमें उसकी शानदार फील्डिंग का अहम योगदान रहा। इससे टीम का आत्मविश्वास भी बढ़ा होगा। वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रही है, लेकिन गेंदबाज भी इससे मिलने वाली उछाल का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।
नौवें नंबर पर सनराइजर्स
वहीं सनराइजर्स की बात है तो टीम भी संघर्ष कर रही है। उसने भी अभी तक 2 मुकाबले जीते हैं, लेकिन मुंबई का नेट रन रेट उससे बेहतर है। सनराइजर्स की टीम अभी 9 स्थान पर है। सनराइजर्स की टीम अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपनी बल्लेबाजी पर निर्भर है, लेकिन उसके प्रमुख बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है।
आपको बता दें कि पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया, इससे टीम 246 रन के रिकॉर्ड टारगेट को हासिल करने में कामयाब रही। इस मुकाबले में अभिषेक ने 141 रन बनाए थे। इस मैच में सनराइजर्स के बल्लेबाज किशन पर भी निगाह होगी, जो अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगे।
मुंबई इंडियंस
कप्तान हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, राबिन मिंज, रयान रिकेल्टन, श्रीजीत कृष्णन, मिशेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कार्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टापले, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह।
सनराइजर्स हैदराबाद
पैट कमिंस कप्तान, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, हर्षल पटेल, अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, स्मरण रविचंद्रन, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, इशान मलिंगा।