Olympic gold medalist Neeraj Chopra: ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का 90 मीटर भाला फेंकने का है लक्ष्य
mahendra india news, sirsa ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का 90 मीटर भाला फेंकने का लक्ष्य है। इसी को लेकर जी जान से चोपड़ा जुटे हुए हैं। अब चोपड़ा तुर्की के ग्लोरिया स्पोर्ट्स एरिना में प्रशिक्षण लेंगे। खेल मंत्रालय के मिशन ओलिंपिक सेल (एमओसी) ने मध्य पूर्व देश में 61 दिन काप्रशिक्षण लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। चोपड़ा एक अप्रैल को तुर्की जाएंगे। इसके बाद 31 मई तक प्रशिक्षण लेंगे।
नीरज चोपड़ा ग्लोरिया स्पोर्ट्स एरिना में प्रशिक्षण लेंगे। इस दौरान फंडिंग में नीरज, उनके कोच क्लाउस बाटरेनिट्ज और उनके फिजियोथेरेपिस्ट का विमान किराया, बोर्डिंग और लॉजिंग, चिकित्सा बीमा, रहने-खाने का खर्च और स्थानीय परिवहन लागत शामिल होगी।
ये है नीरज का लक्ष्य
बता दें कि नीरज चोपड़ा जी जान से अभ्यास कर रहे हैं। हाल ही में नीरज ने एक निजी प्रोग्राम में वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुडक़र एक बड़ा वादा किया था। चोपड़ा के चाहने वाले लाखों-करोड़ों लोगों का उनसे एक सवाल रहता है कि वह 90 मीटर भाला फेंकने का रिकॉर्ड कब हासिल करेंगे। इस पर चोपड़ा ने कहा था इस बार इस सवाल को बंद कर देंगे। जल्द ही लक्ष्य हासिल कर लेंगे। इसके लिए उनकी दिन-रात कड़ी मेहनत चल रही है।
तीन प्रतियोगिताओं की तैयारी
नीरज चोपड़ा इस साल होने वाली तीन बड़ी प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। इनमें विश्व चैंपियनशिप, एशियाई खेल 2023 और डायमंड लीग का फाइनल मुकाबला शामिल है। 19 से 27 अगस्त के बीच हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में वर्ल्ड चैंपियनशिप होगी। चीन के ह्वांगझू में एशियन गेम्स भी है। 2024 में पेरिस ओलिंपिक के लिए भी प्रोसेस इसी साल शुरू होना है।