आईपीएल में आज पांड्या के आने से मुंबई को मिलेगी मजबूती, गुजरात के साथ मैच

आईपीएल 2025 में आज शनिवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात के साथ मुकाबला होगा। मुकाबले को लेकर दोनों टीमों के दिग्गज तैयार है। मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या की एक मैच के प्रतिबंध के बाद बहुप्रतीक्षित वापसी के बाद गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम को मजबूती देंगे। दोनों टीमें इस आईपीएल सत्र में पहली जीत की तलाश में हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस सत्र के शुरुआती मुकाबले में हारने के अपने लंबे वक्तसे चले आ रहे मिथक को नहीं तोड़ सकी।
आपको बता दें कि पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बड़े स्कोर वाला मैच को 11 रन से मैच हार गई। मुंबई इंडियंस ने प्रथम और दूसरे मैच के बीच करीबन एक सप्ताह के अंतराल के दौरान रिलायंस की जामनगर स्थित सुविधा में कुछ दिन बिताए।
आपको बता दें कि आज बल्लेबाजी के लिए आसान पिच पर गुजरात के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन अहम होगा। वह पिछले कुछ वक्तसे लय में नहीं है और पंजाब के सामने उन्होंने 54 रन लुटा दिये। फेमस कृष्णा भी इस मुकाबले में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे।