home page

सिरसा सीडीएलयू में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण

 | 
 सिरसा सीडीएलयू में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा शहर में स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के परिसर में एनएसएस तथा एनसीसी इकाई द्वारा 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। एनसीसी केयर टेकर ऑफिसर प्रोफेसर रचना ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू किया गया 'एक पेड़ माँ के नामÓ अभियान अब एक जनआंदोलन बन चुका है। उ

 सिरसा सीडीएलयू में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण
उन्होंने कहा कि युवाओ को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से तथा विश्वविद्यालय परिसर को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया। एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ रोहताश ने बताया कि आज देशवासी 'एक पेड़ मां के नामÓ अभियान से जुड़, पौधे लगाकर अपनी मां और धरती माता को प्रणाम कर रहे हैं। पौधों के बड़े होने तक उसकी बच्चे की तरह देखभाल करो, बाद में बड़ा होने पर वह आपकी माँ की तरह आपकी चिंता करेगा।

उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत विश्वविद्यालय के स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में प्राध्यापकों, गैर शिक्षक अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा एक-एक पेड़ अपनी माँ के नाम समर्पित करते हुए उसके वृक्ष बन जाने तक उसकी सुरक्षा एवं देखभाल करने का प्रण लिया। इस सामुदायिक वानिकी अभियान में एनसीसी कैडेट्स सहित विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्राध्यापकों ने अपनी-अपनी माताजी का नाम लेकर वृक्षारोपण कर अभियान में भावनात्मक रुप से जुड़कर अभियान को सफल बनाया। इस कार्य को पूरा करने में विश्वविद्यालय की हॉर्टिकल्चर विंग ने महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की। 

WhatsApp Group Join Now

विश्वविद्यालय की डीन ऑफ कॉलेजिज प्रोफेसर आरती गौड़, डीन यूएसजीएस प्रोफेसर सुशील कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. शैलेंदर सिंह, प्रो. कासिफ, प्रो. राजबीर दलाल, एक्ससियन राकेश गोदारा, सुरिंदर नुहिया सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे।