home page

आईपीएल 2026 में आरसीबी की ये होगी संभावित प्‍लेइंग 11, दो विदेशी, देखे लिस्ट

 
RCBs probable playing XI for IPL 2026, including two foreign players, is listed below
 | 
 RCB's probable playing XI for IPL 2026, including two foreign players, is listed below
mahendra india news, new delhi

अबू धाबी में आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्‍शन में पिछले सीजन की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने काफी होशियारी से खरीदारी की। बता दें कि नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 16.40 करोड़ रुपये लेकर उतरी थी। रजत पाटीदार की कप्‍तानी वाली टीम ने 16 करोड़ 15 लाख रुपये खर्च किए है। इसी के साथ ही 8 प्‍लेयर्स को अपने साथ जोड़ा। इनमें 2 विदेशी भी शामिल हैं।

आरसीबी की संभावित प्‍लेइंग 11
आईपीएल में आरसीबी की टीम में विराट कोहली, फिल सॉल्‍ट, रजत पाटीदार (कप्‍तान), देवदत्‍त पडिक्‍कल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), भुवनेश्‍वर कुमार, यश दयाल, टिम डेविड, वेंकटेश अय्यर, क्रुणाल पांड्या,जोश हेजलवुड।

ये है आरसीबी के पूरे खिलाडिय़ों की लिस्ट 
रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, नुवान तुषारा, रसिख सलाम, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, जोश हेजलवुड, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार,अभिनंदन सिंह, सुयश शर्मा, वेंकटेश अय्यर (7 करोड़ रुपये), जैकब डफी (2 करोड़ रुपये), सात्विक देसवाल (30 लाख रुपये), मंगेश यादव (5.2 करोड़), जॉर्डन कॉक्‍स (75 लाख रुपये), विकी ओस्‍टवाल (30 लाख रुपये), विहान मल्‍होत्रा (30 लाख रुपये) व कनिष्‍क चौहान (30 लाख रुपये)।