सिरसा में महाराजा सूरजमल चौक की रिटायर्ड पटवारी भागीरथ कसवां रोजाना करते हैं साफ सफाई
Retired Patwari Bhagirath Kaswan of Maharaja Surajmal Chowk in Sirsa cleans it daily

सिरसा के बरनाला रोड पर स्थित हिंदू हृदय सम्राट महाराजा सूरजमल चौक हमेशा साफ सुधरा नजर आता है। जब से चौक का निर्माण हुआ है तब से लेकर के आज तक भागीरथ कसवां जो पटवारी पद से रिटायर है रोजाना सुबह 4:00 से 5:00 तक 1 घंटे साफ सफाई करते हैं । पहले चौक के चारों ओर झाड़ू निकालते हैं सड़क की सफाई करते हैं फिर चौक को पानी से धोने का काम करते हैं वे अपने घर से बाल्टी, झाड़ू , पोचा सुबह 4:00 बजे नित्य दिन लेकर आते हैं । पास में बाल भवन के बाहर लगे नल से पानी लेकर उसको अच्छी तरीके से धोते हैं जब उनसे पूछा गया की आपको प्रेरणा कहां से मिली तो उन्होंने बताया की महाराजा सूरजमल जो समस्त हिंदू समाज के सिरमौर है उनका चौक बनने से मेरे हृदय को बहुत खुशी हुई है । आपको बता दें कि इस चौक का निर्माण 2023 में भारतीय जाट विकास मंच द्वारा निर्मित किया गया था ।
इसके लिए मैं भारतीय जाट विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजेंद्र कड़वासरा व प्रदेश अध्यक्ष हनुमान गोदारा का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं । उन्होंने बताया कि महाराजा सूरजमल बहुत ही महान व्यक्ति थे उनका इतिहास गौरवमय रहा है उन्होंने अपने जीवन में हिंदू समाज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण लड़ाइयां लड़ी हैं और उनमें सफलताएं भी प्राप्त की । इसलिए मैं अपनी इच्छा से थोड़ा सा काम करके उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं ऐसा करके मेरे मन को संतुष्टि प्राप्त होती है ।