सिरसा सीडीएलयू में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन इस दिन से, इन प्रतियोगिता का होगा आयोजन

हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के युवा कल्याण निदेशालय द्वारा प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन 22 अक्टूबर 2024 को विश्वविद्यालय के बहुउदेशीय हॉल में करवाया जा रहा है।
युवा कल्याण निदेशालय की निदेशक डॉ. मंजू नेहरा ने बताया कि इस कार्यक्रम में 12 प्रतियोगिताओं संगीत, नृत्य, भाषण, मोनो-अभिनय, चित्रकारी, काव्यात्मक संगोष्ठी, अनुकरण, वाद्य यंत्र, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, पॉवर पॉईंट प्रेजेंटेशन, प्रश्नोत्तरी का आयोजन करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक के दिशा निर्देशन में इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के लिए विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से विद्यार्थियों का नामांकन 21 अक्टूबर 2024 तक मांगे गए है।
उन्होंने बताया कि भाषण प्रतियोगिता का विषय नई शैक्षणिक नीति, बेहतर जीवन और बेहतर भविष्य के लिए भोजन का अधिकार, नृत्य प्रतियोगिता का विषय भारत की विविध कलाएँ, अनुकरण प्रतियोगिता का विषय महान विभूतियों को चारित्रिक चित्रण, वाद्य यंत्र का विषय शास्त्रीय संगीत, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का विषय हरियाणा जी.के है और अन्य प्रतियोगिताओं का विषय ऑन दा स्पॉट बताया जाएगा।