home page

Smartphone tips: आज ही फोन में ऑन करें ये सैटिंग, तेज रफ्तार से चलेगा इंटरनेट

 | 
 Smartphone tips: आज ही फोन में ऑन करें ये सैटिंग, तेज रफ्तार से चलेगा इंटरनेट 
Smartphone tips: स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले लोगों को इंटरनेट से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम आपको 5 टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हर किसी के लिए जानना बेहद जरूरी है।

आजकल हर किसी के पास स्मार्टफोन मिल ही जाएगा, फिर चाहे वो 4G स्मार्टफोन हो या 5G... फिर भी हर कोई कभी न कभी स्लो नेटवर्क की समस्या से जूझ रहा है। अगर आप भी इस तरह की नेटवर्क समस्या से परेशान हैं, तो हम आपको पांच ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपकी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको अपने फोन को रीस्टार्ट करना होगा। इसके लिए आपको अपने फोन को कुछ देर के लिए स्विच ऑफ करना होगा, जिससे आपकी कनेक्टिविटी की समस्या का समाधान हो सकता है।

कई बार ऐसा भी होता है कि फोन अपडेट न करने की वजह से आपको नेटवर्क की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके लिए आपको अपने फोन और ऐप्स को भी अपडेट करना होगा।

आप फोन की सिग्नल स्ट्रेंथ भी चेक कर सकते हैं। कई बार ऐसा होता है कि आपके इलाके में सिग्नल कम होते हैं, जिसकी वजह से यह समस्या होती है। ऐसे में आप नेटवर्क सेटिंग को रीसेट करके इससे छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा।

आपके पास अगला ऑप्शन यह है कि आप ऐप का कैश भी क्लियर कर सकते हैं, जिससे आपका फोन सुचारू रूप से काम करेगा। साथ ही आपको फोन में इंटरनेट की समस्या से भी निजात मिलेगी।

WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा आपके पास पांचवां ऑप्शन एयरप्लेन मोड ऑन करने का है। अगर इंटरनेट काम नहीं कर रहा है तो आप फोन को 5 से 10 सेकंड के लिए एयरप्लेन मोड में रख सकते हैं। इसके बाद जब आप इसे एयरप्लेन मोड से हटाएंगे तो आपको फर्क नजर आएगा।