home page

T20 World Cup : टी 20 विश्व कप से पाकिस्तान आउट, सुपर-8 में पहुंचा अमेरिका

 | 
T20 World Cup: Pakistan out of T20 World Cup, America reaches Super-8
mahendra india news, new delhi

 टी 20 विश्व कप में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। टी20 वर्ल्ड कप से पाकिस्तान के लिए बुरा समाचार आ रहा है। पाकिस्तान सुपर 8 की दौड़ से बाहर हो गया है। 


आपको बता दें कि हुआ यह कि 14 जून को संयुक्त राज्य अमेरिका और आयरलैंड का मुकाबला होना था, जो बरसात एवं गीली आउटफील्ड के चलते हो नहीं हुआ। मैच रद्द होने के साथ ही यूएसए ने सुपर 8 में जगह बना ली और पाकिस्तान की टीम बाहर हो गई।