home page

इस समय बदलते मौसम में बच्चों का रखें विशेष ख्याल डा. अंजनी अग्रवाल


संजीवनी अस्पताल में लगाया बच्चों से संबंधित बिमारियों की जांच का नि:शुल्क जांच शिविर

 | 
 संजीवनी अस्पताल में लगाया बच्चों से संबंधित बिमारियों की जांच का नि:शुल्क जांच शिविर

mahendra india news. new delhi

हरियाणा के सिरसा में संजीवनी अस्पताल में जन्म से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए नि:शुल्क जांच शिविर लगाया गया। शिविर में अस्पताल के संचालक व बच्चों के विशेषज्ञ चिकित्सक डा. अंजनी अग्रवाल ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में खून व पेशाब की जांच नि:शुल्क हुर्ई। इस दौरान बुखार, खांसी, वजन का बढऩा, मिर्गी के दौरे, चक्कर आना, बोलने में दिक्कत जैसी समस्याओं से ग्रसित अभिभावक बच्चों को लेकर पहुंचे। डा. अंजनी अग्रवाल ने जांच के बाद अभिभावकों को उपचार संबंधी उचित परामर्श दिया। 


इस दौरान डा. अंजनी अग्रवाल ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हंै। हर मां-बाप ये चाहता है कि उनके बच्चे स्वस्थ रहें। उन्होंने बताया कि मौसम में हो रहे बदलाव के कारण खांसी, बुखार आम बात हो गई है। इसलिए कोई भी दिक्कत होने पर तुरंत चिकित्सक से सलाह लेकर उपचार लें। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के रोगों का अस्पताल में आधुनिक तकनीक से उपचार किया जाता है।


इसी के साथ साथ डा. अंजनी ने बताया कि अस्पताल में सभी रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा उपचार किया जाता है। इससे पहले अभिभावकों को उपचार के लिए बड़े शहरों में जाना पड़ता था, लेकिन अब एक ही छत के नीचे संजीवनी अस्पताल में सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है, जिनका सिरसा व सीमावर्ती राजस्थान, पंजाब के लोग भी बखूबी लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल जन व आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत सहित अन्य स्वास्थ्य से संबंधित कंपनियों के पैनल पर है और कोई भी आकर अपना उपचार करवा सकता है।

WhatsApp Group Join Now