आईपीएल में खिताब के लिए आज होगी जंग, बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीमों में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

 | 
There will be a battle for the title in IPL today, eyes will be on these players in the teams of Bangalore and Punjab Kings
mahendra india news, new delhi

आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला आज मंगलवार को होने जा रहा है। आईपीएल का फाइनल रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच होगा। मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ग्राउंड पर शाम 7:30 बजे होगा। यह विश्व का सबसे बड़े स्टेडियम कहा जाता है।

आरसीबी और पंजाब दोनों ही टीमों का टारगेट पहला आईपीएल खिताब हासिल करना है। आरसीबी की टीम आईपीएल फाइनल में तीन बार पहुंच चुकी है। जबकि पंजाब की टीम ने केवल एक बार (2014) में फाइनल में पहुंची। इस रोमांचक मुकाबले का विजेता प्रतिष्ठित आईपीएल 2025 ट्रॉफी उठाएगा। आपको बता दें कि पंजाब और आरसीबी की टीम किन-किन खिलाड़ियों को मंगलवार प्लेइंग-11 में आजमाती हुई नजर आ सकती हैं।
 

आईपीएल में इस बार होगा नया चैंपियन, पंजाब ने मुंबई को दी मात, पंजाब आरसीबी से होगा सामना, श्रेयस अय्यर ने बना दिया ये रिकॉर्ड
आईपीएल का फाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। मुकाबले में इस बार दोनों ही टीमें नई होगी। कप्तान श्रेयस अय्यर के अच्छे प्रदर्शन से पंजाब किंग्स ने रविवार को दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हरा दिया। 

आपको बता दें कि पंजाब को फाइनल में पहुंचने के लिए 204 रन चाहिए थे जो उसने 19 ओवरों में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अब ये टीम 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ फाइनल में मुकाबला करेगी। 

बता दें कि अय्यर तीन टीमों को फाइनल में पहुंचाने वाले प्रथम कप्तान बन गए हैं। इससे पहले अय्यर दिल्ली कैपिटल्स (2020), कोलकाता नाइट राइडर्स (2024) और अब पंजाब को फाइनल में ले गए। इस मुकाबले में अय्यर ने 41 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली, अपनी पारी में अय्यर ने पांच चौके और 8 छक्के लगाए। 

WhatsApp Group Join Now

पहले खेलते हुए मुंबई ने आखिरी ओवरों में नमन धीर की 18 गेंदों पर नाबाद 37 रनों की पारी और सूर्यकुमार यादव के अहम वक्त पर बनाए गए 44 रनों के दम पर 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 203 रनों का स्कोर खड़ा किया है। 

बरसात के कारण मुकाबला समय पर शुरू नहीं हो सका था। मुकाबला दो घंटे से ज्यादा की देरी से शुरू हुआ, लेकिन ओवरों में कटौती नहीं की गई। 


 

Punjab Kings XI Predicted

RCB XI Predicted

1. प्रियांश आर्य

1. विराट कोहली

2. जोश इंग्लिश (विकेटकीपर)

2. फिल सॉल्ट (विकेटकीपर)
3. श्रेयस अय्यर (कप्तान) 3. रजत पाटीदार (कप्तान)

4. नेहाल वढेरा

4. लियाम लिविंस्टन

5. शशांक सिंह

5. जितेश शर्मा (विकेटकीपर)

6. मार्कस स्टोइनिस 6. रोमारियो शेफर्ड

7. अजमातुल्लाह ओमरउजई

7.क्रुणाल पांड्या

8. विशक विजय कुमार

8. भुवनेश्वर कुमार

9. काइल जेमिसन

9. यश दयाल

10. युजवेंद्र चहल

10. जोश हेजलवुड

11. अर्शदीप सिंह 

11. सुयश शर्मा