पंजाब व कोलकाता के बीच आज होगा अहम मैच, ईडन गार्डेंस में होगी टक्कर, जानिए पिच का मुकाबला

mahendra india news, new delhi
IPL 2025 में एक से बढ़कर एक मुकाबले हो रहे हैं। पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 95 रनों पर समेटकर 5 विकेट से मुकाबला जीता तो बेंगलुरु ने अगले ही मैच में पंजाब को 7 विकेट से हराकर मुंहतोड़ जवाब दे दिया। पंजाब व कोलकाता के बीच आज अहम मुकाबला होगा। दोनों ही टीमें करो या मरो की स्थिति में मुकाबला जीतने के लिए उतरेगी।
वैसे बात करें कोलकाता की। इस टीम ने पिछले आठ मुकाबले में मात्र 3 जीते हैं और 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इसके उलट पंजाब ने 8 मुकाबलें में 5 जीते और 3 हारे हैं। गत बार की चैंपियन कोलकाता के लिए प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने को अब सभी मुकाबले जीतना जरुरी है। अब उसके बल्लेबाजों को भी खेल दिखाना होगा और गेंदबाजों को भी बढ़िया प्रदर्शन करना होगा।
बल्लेबाजों को मिलेगी मदद
वैसे बात करें ईडन गार्डन्स की पिच की। इस पिच पर बल्लेबाजों को उछाल और गति की सहायता मिलेगी, इससे गेंद बल्ले पर आसानी से आएगी। इस बीच तेज गेंदबाजों को शुरुआत में सतह से कुछ सहायता मिलने की संभावना है, जबकि स्पिनरों को पारंपरिक रूप से बीच के ओवरों में भूमिका निभानी होती है।