आईपीएल में इस बार होगा नया चैंपियन, पंजाब ने मुंबई को दी मात, पंजाब आरसीबी से होगा सामना, श्रेयस अय्यर ने बना दिया ये रिकॉर्ड

 | 
This time there will be a new champion in IPL, Punjab defeated Mumbai, Punjab will face RCB, Shreyas Iyer made this record
mahendra india news, new delhi

आईपीएल का फाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। मुकाबले में इस बार दोनों ही टीमें नई होगी। कप्तान श्रेयस अय्यर के अच्छे प्रदर्शन से पंजाब किंग्स ने रविवार को दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हरा दिया। 

आपको बता दें कि पंजाब को फाइनल में पहुंचने के लिए 204 रन चाहिए थे जो उसने 19 ओवरों में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अब ये टीम 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ फाइनल में मुकाबला करेगी। 

बता दें कि अय्यर तीन टीमों को फाइनल में पहुंचाने वाले प्रथम कप्तान बन गए हैं। इससे पहले अय्यर दिल्ली कैपिटल्स (2020), कोलकाता नाइट राइडर्स (2024) और अब पंजाब को फाइनल में ले गए। इस मुकाबले में अय्यर ने 41 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली, अपनी पारी में अय्यर ने पांच चौके और 8 छक्के लगाए। 

पहले खेलते हुए मुंबई ने आखिरी ओवरों में नमन धीर की 18 गेंदों पर नाबाद 37 रनों की पारी और सूर्यकुमार यादव के अहम वक्त पर बनाए गए 44 रनों के दम पर 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 203 रनों का स्कोर खड़ा किया है। 

बरसात के कारण मुकाबला समय पर शुरू नहीं हो सका था। मुकाबला दो घंटे से ज्यादा की देरी से शुरू हुआ, लेकिन ओवरों में कटौती नहीं की गई। 

WhatsApp Group Join Now
News Hub