IPL 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला; जानिए संभावित प्लेइंग 11

आईपीएल में आज शुक्रवार यानि 28 मार्च 2025 को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला होगा। चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में होगा। आपको बता दें कि आईपीएल दोनों टीम अब तक एक एक मुकाबला जीत चुकी हैं। चेन्नई ने इस सीजन के मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया था। जबकि बेंगलुरु ने अपने प्रथम मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को 7 विकेट से पटखनी दी।
टीमें कर सकती हैं एक एक बदलाव
आईपीएल में आज होने वाले मुकाबले में दोनों टीमें अपने दूसरे मैच में बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती हैं। 18वें सीजन के अपने प्रथम मैच में आरसीबी भुवनेश्वर कुमार के बिना मैदान पर उतरी थी। अगर भुवनेश्वर फिट होते हैं तो उनकी प्लेइंग 11 में प्रवेश हो सकता है। अगर अनुभवी तेज गेंदबाज भुवी अंतिम 11 में आते हैं तो रसिख सलाम को बाहर का रास्ता देखने होगा।
वैसे देखे तो चेन्नई सुपर किंग्स भी चोट की परेशानी से जूझ रही है। तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना की फिटनेस पर अभी कोई जानकारी नहीं आई है। पथिरान मुंबई के खिलाफ नहीं खेले थे। ऐसे में शुक्रवार को होने वाले मुकाबले में उनकी वापसी की उम्मीद है। अगर श्रीलंका के तेज गेंदबाज की चेन्नई में वापसी होती है तो नाथन एलिस को बाहर जाना होगा।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस/मथिशा पथिराना, खलील अहमद।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11
इस टीम में कप्तान रजत पाटीदार, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली,, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रसिख सलाम/भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।