आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आज राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने सामने, दोनों टीमों ने बनाई जीत के लिए रणनीति

आईपीएल में एक से बढ़कर एक मुकाबले हो रहे हैं। आईपीएल में आज वीरवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) व राजस्थान रॉयल्स की टीम आने सामने होगी। आरसीबी का आज लक्ष्य अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने रिकार्ड में सुधार करना होगा। आरसीबी ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीन मैच खेले हैं इन सभी में हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी के 10 अंक हैं और वह तालिका में तीसरे स्थान पर है लेकिन पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के भी 10 अंक हैं। मुंबई इंडियंस 8 अंकों के साथ उनसे ज्यादा दूर नहीं है।
घरेलू ग्राउंड पर खराब प्रदर्शन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने देश के अन्य स्थानों पर अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन अपने घरेलू ग्राउंड पर खराब प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। आरसीबी के बल्लेबाज अजीब तरह के दबाव में नजर आ रहे हैं, जबकि उसके गेंदबाज भी यहां की पिच से सामंजस्य नहीं बिठा पा रहे हैं। यहां की पिच धीमी है और आरसीबी के बल्लेबाज उस पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।
आरसीबी की टीम अभी तक यहां 8 विकेट पर 169 रन, 7 विकेट पर 163 रन और 9 विकेट पर 95 रन (14 ओवर में) ही बना पाई है। अन्य स्थानों पर उन्होंने प्रति ओवर 9-10 रन बनाए है।
64 की औसत से रन बनाए हैं कोहली
आपको बता दें कि आरसीबी की बल्लेबाजी के मुख्य आधार विराट कोहली है। उन्होंनेे अभी तक इस सत्र में 64 की औसत से रन बनाए हैं लेकिन फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल और कप्तान रजत पाटीदार से बेहतर प्रदर्शन करने की संभावना है। आरसीबी के गेंदबाज भी पिच से सहायता मिलने के बावजूद उसका फायदा नहीं उठा पाए हैं।
आरसीबी के विरुद्ध नहीं खेलेंगे संजू सैमसन
राजस्थान रॉयल्स की भी अपनी परेशानी हैं। कप्तान संजू सैमसन चोटिल होने से इस मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। उनकी अनुपस्थिति में रियान पराग कप्तानी करेंगे। रॉयल्स के अभी 4 अंक हैं और वह अंक तालिका में 8वें स्थान पर है। राजस्थान के प्रमुख बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, पराग, शिमरोन हेटमायर और नितीश राणा 8 मुकाबले में छह हार के बावजूद अच्छी फार्म में हैं और युवा वैभव सूर्यवंशी द्वारा की गई शुरुआत भी उत्साहजनक है।
लेकिन राजस्थान के गेंदबाजों ने अभी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। वानिंदु हसरंगा (6 मुकाबले में 9 विकेट) ने उसकी तरफ से अभी तक सर्वाधिक विकेट लिए हैं। जोफ्रा आर्चर (8 मैच, 8 विकेट), महेश तीक्ष्णा (8 मैच, सात विकेट) और संदीप शर्मा (8 मैच, छह विकेट) भी कुछ ऐसी ही कहानी पेश करते हैं।