आईपीएल में आज हैदराबाद और लखनऊ के बीच होगा मुकाबला, दोनों टीमों में यह खिलाड़ी संभावित प्लेइंग 11 में

आईपीएल 2025 में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में आज वीरवार रात्रि 7:30 बजे से सातवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है। लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बहुत कमजोर देखी गई थी। हैदराबाद की बल्लेबाजी लाइनअप के खिलाफ कप्तान ऋषभ पंत गेंदबाजी लाइन-अप में बदलाव ला सकते हैं।
वैसे देखे तो सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करना गेंदबाजों को मौत की घाटी में धकेलने जैसा है। यहां एक से बढ़कर एक बेहतर बल्लेबाजों की लिस्ट मौजूद है। इसलिए लखनऊ सुपर जायंट्स इस मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती है।
लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना शक्तिशाली सनराइजर्स हैदराबाद टीम से होगा। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने इस मुकाबले में जीत के लिएवापसी करने की चुनौती है, लेकिन प्रथम मैच में हैदराबाद की बल्लेबाजी देखने के बाद अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के पैरों तले रेत खिसक गई है।
ये है लखनऊ की संभावित प्लेइंग 11
कप्तान ऋषभ पंत, एडम मार्करम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, अवेश खान।
हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11
पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, एडम जम्पा, मोहम्मद शमी।