आईपीएल में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज होगा क्वालिफायर मुकाबला, मुल्लांपुर की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज करेंगे धमाल

 | 
Today there will be a qualifier match between Punjab Kings and Royal Challengers Bangalore in IPL, will the batsman or bowler do wonders on the pitch of Mullanpur
mahendra india news, new delhi

आईपीएल अंतिम दौर में चल रहा है। 3 जून को विजेता का फैसला हो जाएगा। इससे पहले आज वीरवार को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पहला क्वालिफायर मुकाबला मुल्लांपुर में होगा। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बहुत ही अहम है क्योंकि इस मुकाबले में जीत हासिल कर टीम फाइनल में प्रवेश करेगी। ऐसे में जानते हैं मुल्लांपुर की पिच कैसी है। 


आज आईपीएल में महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में मैच होगा। इस मुकाबले में जीत हासिल कर टीम फाइनल में सीधे जगह बनाना चाहेगी। वैसे देखे तो मुल्लांपुर की पिच को आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रही है। इस पिच के बारे में बात करें तो यहां गेंद बल्ले पर आसानी से आती है, इससे बड़े शॉट लगाने में आसानी मिलती है। जबकि नई गेंद से शुरुआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों को भी थोड़ी सहायता मिलती है। 

इसके बाद तो जैसे-जैसे मुकाबले आगे बढ़ता है तो पिच धीमी हो सकती है, इससे स्पिनर्स को यहां सहायता मिलती है। शाम के मुकाबले में ओस एक बड़ा फैक्टर हो सकती है, इसका फायदा दूसरी पारी वाली टीम जो बल्लेबाजी कर रही है, उसको हो सकता है।

वैसे इस पिच के बारे में आकंड़ों की बात करें तो यहां पर कुल 9 मुकाबल हुए हैं। इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 मुकाबले जीते, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 4 मुकाबलों में विजय मिली। इस मैदान में पहली पारी का औसत 169 रन रहा।

 

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि अब 70 लीग मुकाबलों के बाद आईपीएल 2025 के प्‍लेऑफ की बारी है, इसकी शुरुआत 29 मई 2025 यानि कल से होगी। आईपीएल 2025 के प्‍लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीमें हैं- पंजाब किंग्‍स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस है। 

पंजाब किंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच वीरवार को पहला क्‍वालीफायर मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम पर होगा। लीग चरण में अंक टेबल में पंजाब किंग्‍स शीर्ष स्‍थान पर रही। 

आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि पंजाब किंग्‍स ने 2014 के बाद प्रथम बार पहले क्‍वालीफायर में एंट्री की है। वहीं मौजूदा सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने वाली आरसीबी खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की पूरी संभावना जताई जा रही है। 

आपको ये भी बता दें कि पंजाब किंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच प्रथम क्‍वालीफायर में जो विजेता बनेगा, उसकी सीधे फाइनल में प्रवेश होगा। विजेता टीम 3 जून 2025 को होने वाले फाइनल की तैयारी करेगी। वहीं, हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और अवसर मिलेगा। वो दूसरा क्‍वालीफायर खेलने जाएगी।

करो या मरो मैच
इसके बाद 30 मई को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो का होगा। ऐसा इसलिए क्‍योंकि जो टीम विजेता बनेगी, वो दूसरे क्‍वालीफायर में जाएगी, जबकि जो टीम हार जाएगी, उसका सफर खत्म हो जाएगा। यानी हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।


गुजरात टाइटंस ने मौजूदा आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन अंतिम कुछ मुकाबलों में उसके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली। उसके लिए 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से पार पाना आसान नहीं होगा। 

क्‍वालीफायर 2 में कौन भिड़ेगा
आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि प्रथम क्‍वालीफायर में हारने वाली टीम एलिमिनेटर के विजेता से दूसरे क्‍वालीफायर में मुकाबला करेगी। इस मुकाबलें में जो जीतेगा, उसका फाइनल में प्रवेश होगा। प्‍लेऑफ में प्रथम और द्वितीय क्‍वालीफायर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में होगा, जबकि एलिमिनेटर मुकाबला मुल्‍लांपुर में होगा।

प्‍लेऑफ का कार्यक्रम
29 मई 2025- प्रथम क्‍वालीफायर - पंजाब और आरसीबी के बीच मुकाबला 
30 मई - एलिमिनेटर मैच - गुजरात और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला 
1 जून - दूसरा क्‍वालीफायर
3 जून - फाइनल