स्टूडेंट शब्द क्या कहता है इसमें उपलब्ध सभी लेटर कुछ कहते हैं, इन्हे समझे विद्यार्थी

mahendra india news, new delhi
लेखक
नरेंद्र यादव
नेशनल वाटर अवॉर्डी
यूथ डेवलपमेंट मेंटर एंड वॉलंटियर
आज का काम कल पर मत टालों, ये तो हम बचपन से पढ़ते आए हैं, आज का कार्य आज ही करना चाहिए , आज का काम अभी करना चाहिए। हमारे टीचर हमे अक्षर ज्ञान से ज्यादा एथिक्स सिखातें थे। आजकल केवल भाषा पर जोर दिया जाता है या फिर सूचनाओं पर ज्यादा बाते की जाती हैं। जब विद्या की बात होती है या जब नैतिकता का विचार करते है तो उसके लिए गुरु का होना आवश्यक है, विद्यार्थियों का होना तथा विद्यालयों का होना, महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों का होना भी जरूरी हैं। परंतु अब तो विद्यार्थियों को गुरुओं की जरूरत ही नही है क्योंकि मोबाइल जो आ गए हैं, सभी लोग चाहते है कि बच्चें तो डिजिटली पढ़ लेंगे। परंतु मैं सोचता हूं कि क्या शिक्षा या विद्या, केवल पढ़ने से या देखने से आती हैं, नही यह तो बिल्कुल नही हो सकता हैं क्योंकि बच्चे स्कूल, कॉलेज या महाविद्यालय केवल इन्फॉर्मेशन के रूप में शिक्षा लेने नही जाते हैं।
विद्यालय के अपने विद्यार्थी मूल्य हैं, महाविद्यालय के अपने विद्यार्थी मूल्य है तथा विश्वविद्यालय के अपने विद्यार्थी मूल्य होते है जो केवल शिक्षक द्वारा ही दिए जा सकते हैं। हर स्तर पर विद्यार्थियों के मूल्य तय किए गए हैं अगर विद्यार्थियों के स्कूल में सीखने तथा सिखाने वाले जीवन मूल्यों की बात करें तो इसमें मुख्यतया सात मूल्य है, जैसा कि स्टूडेंट में सेवन लेटर दिए गए है उन्ही को समझने की जरूरत है, जैसे ;
1 S. Sincerity
2. T. Truthfulness
3. U. Underdtanding
4. D. Discipline
5. E. Endurance
6. N. Natural
7. T. Time Management
ये सात मूल्य उन विद्यार्थियों के लिए स्थापित किए गए है जो प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ते है तथा वहां तय किए जाते है और उन्हें सीखने वा सिखाने पर जोर दिया जाता हैं। एक छोटे बच्चे को ये जीवन मूल्य सीखने के लिए बार बार अभ्यास कराएं जाते हैं ताकि उसमे विवेकी मानव बनने के लिए प्रेरित किया जा सकें। इसके बस कुछ विद्यार्थी मूल्य हाई स्कूल में सिखाने का संकल्प कराया जाता हैं, इसमें भी सात मूल्य होते है जो निम्न है ;
1. S. Simplicity
2. T. Toughness
3. U. Understand your food
4. D. Dedication
5. Evalute your friends
6. N. Noble
7. T. Thoughtful
इसके अलावा विद्यार्थियों के लिए कॉलेज स्तर पर भी सात मूल्य स्थापित किए गए है, जिन मूल्य को सभी विद्यार्थियों को अपने शिक्षण संस्थान के सम्मान तथा टीचर की वैल्यू के लिए सीखने की आवश्यकता है। और विद्यार्थियों के खुद के उत्थान के लिए भी तो आवश्यक हैं। महाविद्यालय में सिखाए जाने वाले सात मूल्य निम्न हैं ;
1. S. Self confident
2. T. Trustworthy
3. U. Unbiasness
4. D. Devotion
5. Ethics
6. N. Neighbourly
7. T. Tireless efforts
किसी भी विद्यार्थी के लिए उच्चतम शिक्षण संस्थान विश्वविद्यालय हैं जिसमें शिक्षा ग्रहण करने के अवसर बहुत ही कम विद्यार्थियों को मिलते हैं। विश्वविद्यालय अथवा उससे जुड़े हुए महाविद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करना, बहुत सौभाग्य की बात हैं इसी लिए तो हर विद्यार्थी से कुछ अनौखा करने की चाहत की जाती हैं।
जो विश्वविद्यालय के लिए सात मूल्य निर्धारित किए गए है जिन्हे हर विद्यार्थी अपने जीवन में धारण करना सीखें, जैसे ;
1. S. Self analysis
2. T. Teacherly ethics
3. U. Uniqueness
4. D. Dabster
5. E. Enthusiasm
6. N. Noble hearted
7. T. Thankful
स्टूडेंट शब्द में सात लेटर है जो हर स्तर के शिक्षण संस्थानों के अनुसार एक विद्यार्थी को कुछ करने की प्रेरणा देता हैं, ये शब्द अपने आप में बहुत कुछ कहता हैं अगर प्रत्येक विद्यार्थी इस स्टूडेंट शब्द से अपना उत्थान करना चाहे तो उनका जीवन सफल हो जाएगा। जैसे जैसे जीवन की यात्रा बचपन से होती हुई, किशोरावस्था, युवावस्था की तरफ बढ़ती है तो उन्ही पड़ावों पर विभिन्न प्रकार के गुणों की जरूरत पड़ती है जिससे हमारे विद्यार्थियों का निर्माण होता है तथा एक विवेकी मानव का निर्माण भी तो इसी रास्ते ही होता है।
इन्ही लेटर पर सभी विद्यार्थियों को कार्य करना चाहिए।
जय हिंद , वंदे मातरम
लेखक
नरेंद्र यादव
नेशनल वाटर अवॉर्डी
यूथ डेवलपमेंट मेंटर एंड वॉलंटियर