इकाना में गेंदबाज करेंगे हमला या बल्लेबाज करेंगे चौके-छक्कों की बरसात; कैसा रहेगा पिच का मिजाज

 | 
इकाना में गेंदबाज करेंगे हमला या बल्लेबाज करेंगे चौके-छक्कों की बरसात; कैसा रहेगा पिच का मिजाज 
mahendra india news, new delhi

आईपीएल में एक से बढ़कर एक मुकाबले हो रहे हैं। आईपीएल 2025 का 29वां मुकाबला आज सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा। मैच लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना में होगा। मौजूदा सीजन में लखनऊ की टीम बढ़िया फॉर्म में चल रही है। आपको बता दें कि पंत की टीम ने 6 में से 4 मुकाबले में जीत दर्ज की है जबकि सीएसके ने 6 मुकाबले में से केवल एक मुकाबले में विजय हासिल की है। पिछले मैच में केकेआर के हाथों मिली हार के साथ सीएसके ने अब तक 6 मुकाबले में से 5 मैच लगातार गंवाए।

सिर्फ सीएसके ने अपना शुरुआती मैच जीता। ऐसे में अब येलो ब्रिगेड के पास अवसर है कि वह अपनी खोई हुई फॉर्म को हासिल करें। 

इकाना स्टेडियम ग्राउंड पिच की बात करें तो इस मैदान की पिच में बदलाव देखने को मिला है। 2023 के सीजन तक यह पिच धीमी रही, लेकिन अब इस स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को खूब रन बनाने में सहायता मिल रही है। आईपीएल 2025 के अब तक 2 मुकाबले इस मैदान पर खेले गए है, जहां पर दोनों मुकाबले में पिच ने अलग-अलग बर्ताव किया।

पिछले मैच में लखनऊ की टीम ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया था और गुजरात को हारा दिया था। इस मैदान पिच पर स्पिनर्स का भी बोलबाला रहता है। ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतती है, वह पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। क्योंकि रन चेज करने में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान होता है। 

WhatsApp Group Join Now


वैसे देखे तो लखनऊ और चेन्नई के बीच रिकॉर्ड देखें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक 5 मुकाबले हुए हैं। जिसमें लखनऊ ने 3 मुकाबले में विजय हासिल की है।  जबकि सीएसके को केवल एक मुकाबले में विजय मिली। एक मुकाबला बेनतीजा रहा। पिछले वर्ष लखनऊ ने सीएसके को 2 बार हराया था।

News Hub