आईपीएल में आज गेंदबाज मचाएंगे तबाही या बल्लेबाज करेंगे करिश्मा, केकेआर और राजस्थान रॉयल्स की टीम होगी आमने सामने, जानिए गुवाहाटी की पिच का मिजाज

 | 
Will the bowlers create havoc or the batsmen will do wonders in IPL today, KKR and Rajasthan Royals will face each other, know the nature of the pitch of Guwahati
mahendra india news, new delhi

आईपीएल में मंगलवार को पंजाब की टीम ने गुजरात को कड़े मुकाबले में हरा दिया। आज आईपीएल में डिफेंडिंग चैंपियंस केकेआर टीम का पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होने जा रहा है। मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में  होगा। हालांकि इस बार केकेआर की टीम की आईपीएल 2025 में शुरुआत बहुत ही खराब रही। इस  टीम ने आरसीबी के हाथों 7 विकेट से हार का सामना किया, जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम को हैदराबाद की टीम ने 44 रन से आईपीएल 2025 के पहले मैच में हराया था। 


अब वैसे देखे तो इस आईपीएल में दोनों टीमों की शुरुआत हार से हुई और अब दोनों इस सीजन में पहली जीत हासिल करने पर रहेगी। अब बात करें ऐसे में जानते हैं केकेआर बनाम राजस्थान के मैच के लिए गुवाहाटी की पिच कैसी रहेगी?

आपको बता दें कि गुवाहाटी की बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम को बल्लेबाजों की मुफीद माना जाता है। इस पिच पर गेंदबाजों को कम सहायता मिलती है। इस पिच पर ओस यहां बड़ी भूमिका निभाती हैं। दूसरी पारी में ओस के कारण मुकाबले में बदलाव देखने को मिलेगा। 


ऐसा रहेगा गुवाहाटी का मौसम?
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार गुवाहाटी का मौसम बुधवार आज 26 मार्च को साफ रहने वाला है। बरसात की उम्मीदें 2 फीसद रहेगी। इसी के साथ ही तापमान 32 डिग्री सेलिसियस तक रह सकता है, जबकि रात्रि में तापमान 19 डिग्री सेलिसियस तक रहने की उम्मीद है। हवा 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है। )

WhatsApp Group Join Now

जानिए संभावित प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स: इस टीम में संजू सैमसन (कप्तान),यशस्वी जयसवाल,  शिम्रोन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर,रियान पराग, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर),  महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा

इम्पैक्ट प्लेयर: फ़ज़लहक फ़ारूक़ी, वानिंदु हसरंगा

कोलकाता नाइट राइडस: इस टीम में अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती

इम्पैक्ट प्लेयर- वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय

News Hub