Women T 20 Cricket World Cup : भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला आज
mahendra india news, sirsa
महिला T 20 क्रिकेट विश्व कप में भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच आज सेमीफाइनल मुकाबला होगा। T-20 विश्व कप में दोनों के बीच कांटे का मुकाबला होगा। मुकाबला हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से केप टाउन के मैदान पर खेला जाएगा। पिछले T-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भी भारत व ऑस्ट्रेनिया टीमों के बीच ही हुआ था, इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रन से हराया था।
भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती
केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर भारत के सामने इस विश्व कप में सेमीफाइनल के अंदर यह सबसे बड़ी चुनौती है, क्योंकि ओवरऑल T-20 और वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को चार बार हराया है। इनमें भारत को केवल एक ही मुकाबले में जीत मिली है।
भारत से ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
T-20 वर्ल्ड कप में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। भारतीय टीम व ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक T-20 में 30 इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं। इनमें से केवल 7 में भारत और 22 में ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल हुई है। एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा।