home page

सिरसा सीडीएलयू में फिट इंडिया के तहत योग और मेडिटेशन शिविर आयोजित, ये दिया संदेश ​​​​​​​

 | 
Yoga and meditation camp organized under Fit India in Sirsa CDLU, gave this message
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा में फिट इंडिया सप्ताह की शुरुआत हो गई है। आयोजन के पहले स्तर में योग और मेडिटेशन शिविर आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में सीडीएलयू के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा योग के महत्व के विषय में जानकारी सांझा की।
इस कार्यक्रम के शुभारंभ पर शारीरिक शिक्षा विभाग की अध्यक्ष प्रो.मोनिका ने विद्यार्थियों को फिट इंडिया कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।


 विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी छात्रों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया । विभाग के प्राध्यापक डॉ राजेश कुमार ने शिविर में विभिन्न योग आसनों और ध्यान तकनीकों का अभ्यास करवाया जिससे प्रतिभागियों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने में मदद मिली। इसके अलावा इस शिविर में स्वास्थ्य और फिटनेस के महत्व पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान भी दिया गया।


इस कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ शमशेर कासनियां ने बताया कि फिट इंडिया कार्यक्रम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा संचालित है व इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने इस कार्यक्रम में उपस्थितजनों का धन्यवाद किया । इस अवसर पर विभाग के  प्रोफेसर अशोक मलिक, प्रोफेसर ईश्वर मलिक और डॉ. जगदीश सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
 

WhatsApp Group Join Now