home page

हरियाणा किसानों के लिए है मोटी खुशखबरी, अब सरकार देगी प्रति एकड़ पर 1000 रुपये

सभी किसानों के लिए एक शानदार स्कीम लेकर आई 
 | 
सभी किसानों के लिए एक शानदार स्कीम लेकर आई 

mahednra india news, new delhi हरियाणा सरकार समय समय पर किसानों के लिए नई नई योजनाएं चलाई जा रही है। इससे किसानों को फायदा मिल रहा है। वहीं आर्थिक तौर पर भी मजबूती मिल रही है। हरियाणा सरकार सभी किसानों के लिए एक बढिय़ा योजना लेकर आई है अगर आप इस योजना के तहत आवेदन करके अपने खेत में सिर्फ वही फसल बोएंगे जो सरकार ने कही है, तो सरकार आपके प्रति एकड़ ₹एक हजार रुपये मुहैया कराएगी। 


 
लोग फसल काटने के बाद बचे हुए पौधों को खेतों में जला देते हैं। जैसे-जैसे समय बीत रहा है प्रदूषण बदतर होता जा रहा है। ऐसा ज़्यादातर कारों और फ़ैक्टरियों से निकलने वाले धुआं के कारण होता है, और क्योंकि कई व्यक्तिपेड़ों को बहुत तेज़ी से काट रहे हैं। इससे अक्टूबर और नवंबर में, प्रदूषण और भी बदतर हो जाता है । कटाई के बाद बचे हुए पौधों को न जलाकर आप पैसा कमा सकते हैं। हर वर्ष इंडिया के कुछ हिस्सों में प्रदूषण वास्तव में खराब हो जाता है। हरियाणा की सरकार लोगों से बचे हुए पौधों को न जलाने के लिए कहकर प्रदूषण कम करना चाहती है।

आपको बता दें कि इस नियम का पालन करने वाले लोगों को प्रति एकड़ 1000 रुपये भी दे रहे हैं। किसानों के लिए यह एक बड़ी समस्या रही है लेकिन सरकार ने उन्हें बिना जलाए बचे हुए पौधों से छुटकारा पाने का एक समाधान दिया है। इससे किसान काफी खुश और राहत महसूस कर रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now

आप भूसे के बंडल बनाकर पैसे कमा सकते हैं। किसान बची हुई फसलों से छुटकारा पाने के लिए ऐसा कर रहे हैं।
इससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होता और सरकार उन्हें 1000 रुपये बोनस के तौर पर देती है।  किसान अधिक पैसा कमाने के लिए बंडलों को बेच भी सकते हैं।

हरियाणा के CM मनोहर ने लिया मोटा फैसला, प्रत्येक घर की रजिस्ट्री पर मिलेगी एक बढिय़ा साइकिल

कृषि विभाग में कार्यरत डॉ. आदित्य प्रताप डबास ने बताया कि फसल कटाई के बाद बचे हुए पौधों को न जलाएं।  इससे क्षेत्र में पर्यावरण प्रदूषण कम करने में मदद मिल रही है। सरकार किसानों को बचे हुए अवशेष को जलाने से रोकने के लिए पैसे भी दे रही है।